Weather: चलेगी आंधी ,होगी बरसात…

मार्च के पहले सप्ताह में आंधी- बारिश

0

UP WEATHER: प्रदेश में फाल्गुन माह की शुरुआत हो चुकी है. फाल्गुन माह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलने लगती है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है. फाल्गुन महीने में भी लोगों को ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर कल से प्रदेश में मौसम में बदलाव के संकेत दिए है. विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मार्च के पहले सप्ताह में ज्यादातर इलाकों में आंधी के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है.

1 से 4 मार्च का हाल

दूसरी ओर मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण 1 मार्च से यूपी पर इसका असर पड़ सकता है. 2 मार्च की सुबह तक हाल ऐसा हो सकता है कि यह पूर्वी यूपी के कई इलाकों तक फैल सकता है. जिससे रुक-रुक कर बारिश 3 मार्च तक जारी रहने की संभावना है. 4 मार्च से इसमें कमी दर्ज की जा सकेगी.

बारिश होने की संभावना-

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शुक्रवार से 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है.

फिर होगा ठंड का अहसास-

आपको बता दें कि मौसम में होने वाले बदलाव के बाद प्रदेशवासियों को एक बार फिर से ठंड का अहसास होगा. इससे लोगों को दिन के बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी.जबकि रात में एक बार फिर से लोगों को ठंड महसूस होगी .

राशिफल: कुंभ राशि वालों को अधिक मेहनत करनी होगी….

किसानों की टेंशन

प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के माथों पर चिंता की लकीरे खींच दी है. लगातार हो रही बे मौसम बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है जिससे उनको काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. बारिश के साथ हो रही ओलावृष्टि से फसल नष्ट हो रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More