चेतावनी : कोरोना वायरस दोहरा सकता है 1918 में आए फ्लू का इतिहास
अमेरिका के एक बड़े संक्रामक रोग वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि अगर दुनिया भर के देश सही तरीके नहीं अपनाएंगे तो कोरोना 1918 में फैली महामारी की तरह गंभीर रूप ले लेगा।
इस वैज्ञानिक का नाम है डॉ. एंथोनी फॉसी। उन्होंने ये बात जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्लोबल हेल्थ इनीशिएटिव वेबीनार में कही।
और खतरनाक हो सकता है कोरोना-
डॉ. फॉसी ने बताया कि 1918 में फैली स्पैनिश फ्लू महामारी दुनिया की सबसे भयावह महामारी थी। इसमें 5 से 10 करोड़ लोग मारे गए थे। उम्मीद है कि ऐसा कोरोना के साथ न हो लेकिन इसने शुरुआत कर दी है।
उन्होंने कहा कि देशों की लापरवाही और इंसानी फितरत इस बीमारी को और गंभीर बना रही है। हालांकि, डॉ. एंथोनी फॉसी ने यह उम्मीद जताई है कि एक दिन वे दवाएं इस बीमारी को रोकने में कामयाब होंगी जिनका अभी ट्रायल चल रहा है।
लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर-
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.3 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 583,000 से अधिक हो गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से मुक्ति की दर में आई गिरावट
यह भी पढ़ें: अब और भी सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, मात्र तीन घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]