विश्व कप जीतने के बाद वेड-स्टोइनिस ने जूते से शराब पीकर मनाया जश्न, देखें वीडियो

टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।

0

टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कीवियों पर एकतरफा जीत दर्ज कर पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद अजीब तरह से जश्न मनाते कंगारू खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है।

अनूठे अंदाज में मनाया जीत का जश्न:

यह ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब है। जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में शराब डालकर बड़े ही अनूठे अंदाज में जीत का जश्न मनाया। जीत के बाद मैथ्यू वेड ने अपने जूते में ड्रिंक डालकर पी तो उसे पीछे पीछे स्टोइनिस भी उसी तरह से जीत का जश्न मनाते नजर आए। टीम ड्रेसिंग रूम में इस तरह से जश्न मनाने का वीडियो आइसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाला है।

कंगारुओं ने कीवियों को आठ विकेट से हराया:

दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 और कप्तान केन विलियमसन ने 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वही, जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डेविड वार्नर ने 53 रनों की पारी खेली जबकि, मिशेल मार्च 77 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

यह भी पढ़ें: मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तान में विलेन बने हसन अली का बाराती डांस वायरल, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More