इस फिल्म में जबरदस्त किरदार निभा रहे हैं विवेक ओबरॉय : रितेश
अभिनेता रितेश देशमुख ने बताया कि आगामी फिल्म ‘बैंक चोर’ में अभिनेता विवेक ओबरॉय का किरदार खासा मजबूत है और इससे फिल्म में जान डल गई है। रितेश ने धारावाहिक ‘चिड़ियाघर’ में अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में कहा, “फिल्म में विवेक ओबरॉय एक सीबीआई अधिकारी की भूमिका में हैं, जिससे फिल्म को मजबूती मिली है।”
रितेश और विवेक ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’, और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं। फिलहाल, दोनों ने ‘बैंक चोर’ में दोबारा साथ काम किया है और रितेश ने अपने दोस्त और सह-कलाकार की काफी प्रशंसा भी की है।
Also read : भंवरी देवी हत्या मामले में ये आरोपी हुआ गिरफ्तार…
रितेश ने कहा, “‘बैंक चोर’ में विवेक के साथ काम का अनुभव बिल्कुल अलग था। फिल्म में वह एक पुलिसकर्मी हैं और मैं एक चोर हूं, इसलिए इसमें संघर्ष और तनाव है जो चोर-पुलिस का संबंध है।
हम ‘बैंक चोर’ में उतार-चढ़ाव के साथ दिखेंगे।” ‘बैंक चोर’ आशीष पाटिल द्वारा निर्मित है और यह यश राज फिल्म्स के बैनर तले वितरित होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)