वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपनी 5G सेवाओं की आधिकारिक शुरुआत कर दी है. कंपनी ने सबसे पहले मुंबई में इस सेवा को लॉन्च किया है और जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में भी इसका विस्तार किया जाएगा. इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और चेन्नई सहित अन्य शहरों में भी 5G नेटवर्क शुरू करने की योजना है.
299 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा
Vi ने अपनी 5G सेवाएं फिलहाल 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ पेश की हैं. हालांकि, इस विशेष ऑफर की अवधि कितनी होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क अनुभव देने के लिए लगातार अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है.
नोकिया के साथ साझेदारी
वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए नोकिया के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग से कंपनी अपने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी और यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी.
वोडाफोन आइडिया के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) जगबीर सिंह ने बताया कि कंपनी 5G उपकरणों की उपलब्धता और मांग के आधार पर अन्य शहरों में भी अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी. उन्होंने कहा कि Vi की प्राथमिकता उपभोक्ताओं को किफायती और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा देना है.
ALSO READ: आधार से जुड़ेगा मतदाता पहचान पत्र, चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी
शेयर बाजार में आई तेजी
5G सेवाओं की लॉन्चिंग के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में करीब 8% की बढ़ोतरी हुई, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है.
क्या होगा फायदा?
Vi के इस कदम से भारतीय दूरसंचार बाजार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी. जियो और एयरटेल पहले ही देशभर में अपनी 5G सेवाएं लॉन्च कर चुके हैं, ऐसे में वोडाफोन आइडिया का यह कदम कंपनी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. Vi के ग्राहकों को अब हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलेगा, जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और ऑनलाइन कामकाज में और तेजी आएगी.
ALSO READ: सैयद सालार मसूद गाजी संत या आक्रांता… क्यों मचा है घमासान…
अगले चरण में किन शहरों में लॉन्च होगा 5G?
कंपनी ने बताया है कि अप्रैल तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में 5G सेवाएं शुरू की जाएंगी. वहीं, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और चेन्नई में अगले चरण में विस्तार होगा.
वोडाफोन आइडिया के लिए 5G लॉन्च एक अहम कदम है, जो कंपनी को फिर से प्रतिस्पर्धा में लाने में मदद कर सकता है. ग्राहकों को भी अब एक और विकल्प मिलेगा, जिससे वे हाई-स्पीड नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे.