फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर, बीते 10 दिनों में 40 बच्चों की मौत
फिरोजाबाद शहर की नई आबादी वाले इलाकों में वायरल बुखार एवं डेंगू से मौत का सिलसिला नहीं थमा है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू कहर बरपा रहा है। सैकड़ो की संख्या में बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। बीते 10 दिनों में यहाँ 40 बच्चों की मौत हो गयी है। पिछले 10 दिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू और वायरल बुखार पर काबू नहीं पाया जा सका है। बच्चों का वार्ड फुल होने के बाद इलाज के लिए कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में पीड़ित बच्चों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायरल बुखार और डेंगू से बच्चों सहित 46 की मौत की जानकारी होने के बाद दुख जाहिर किया।
रविवार को सात मरीजों की मौत:
फिरोजाबाद शहर की नई आबादी वाले इलाकों में वायरल बुखार एवं डेंगू से मौत का सिलसिला नहीं थमा है। रविवार को किशोर सहित सात बच्चों की मौत हो गयी। जिसकी जानकारी होने के बाद मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने शहर का भ्रमण किया था।
नगर निगम पर आरोप:
बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा की ये नगर निगम की गलती के वजह से हो रहा है। विधायक मनीष असीजा लगातार मृतक बच्चों के परिवारों से मिल रहे हैं। उनका कहना है कि बरसात का पानी इससे पहले भी इन इलाकों में जमा होता था। लेकिन इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। इस वर्ष नगर निगम के द्वारा ना तो फॉगिंग की व्यवस्था की गई, न ही एंटी लार्वा डाला गया।
मरीजों के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री:
फिरोजाबाद जनपद में वायरल बुखार और डेंगू से बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती पीड़ित बच्चों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। आज मुख्यमंत्री फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का हाल जानेंगे उसके बाद प्रभावित इलाके में जाकर मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले ‘इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान’? जानिये क्या है इनका तालिबान से रिश्ता
यह भी पढ़ें: शरिया कानून आखिर है क्या? किस प्रकार की सुनाई जाती है सजा?