पाकिस्तान में बढ़ रही हिंसा, देर रात पीटीआई के दो और लीडर गिरफ्तार

0

हालात को काबू में करने के लिए सिंध प्रांत को छोड़कर पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आर्मी तैनात कर दी गई है। इस बीच, पीटीआई लीडर फवाद चौधरी को देर रात और शाह महमूद कुरैशी को गुरुवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने अब तक इमरान की पार्टी के करीब 1900 नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

बता दें, 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद जारी हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 290 लोग जख्मी हो गए हैं। बुधवार को इमरान खान को 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की रिमांड पर भेज दिया गया। हिंसा पर फौज ने पहला ऑफिशियल रिएक्शन दिया। फौज ने कहा, ‘9 मई का दिन पाकिस्तान के इतिहास में काले अध्याय के तौर पर देखा जाएगा।’

पाकिस्तान में हिंसा करते हुए पीटीआई के समर्थक

 

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में पाबंदी : 

गिलगिट-बाल्टिस्तान में लगी धारा 144-  पीटीआई समर्थकों ने पेशावर में इलेक्शन कमिशन के ऑफिस पर भी हमला किया। हिंसा के बीच चांग इलाके में मौजूद न्यूक्लियर फैसिलिटी पर कमांडो तैनात हैं। गिलगिट-बाल्टिस्तान में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इमरान की गिरफ्तारी को लेकर लंदन में हो रहे प्रदर्शन पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा- ये पाकिस्तान का अपना मामला है। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

पाक पीएम ने दिया जवाब- पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान और पीटीआई ने देश को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। आतंकवादियों की तरह सैन्य ठिकानों पर हमले किए। ऐसा 75 सालों में कभी नहीं हुआ। एनएबी के टेम्परेरी कोर्ट में इमरान की पेशी हुई। कोर्ट ने खान को 8 दिन की रिमांड पर भेजा। तोशाखाना केस में भी पूर्व पाक पीएम पर आरोप तय हुए।

दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज – फौज ने कहा कि हमले साजिश के तहत हो रहे हैं। हमने गुनहगारों की पहचान कर ली है। कुछ लोग सिविल वॉर चाहते हैं, उन्हें माकूल जवाब देंगे। फॉरेन ऐंबैसी के स्टाफ को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मुल्क में इंटरनेट बंद है। स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।

Also Read : राजस्थान में खो रहा बच्चियों का बचपन, दीदी के मंडप में ब्याही जा रहीं नन्हीं बहनें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More