“जनता ने 10 सालों में जो अत्याचार सहा, यह है उसका बदला “, एग्जिट पोल पर विनेश फोगाट का बयान
हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस की संभावित जीत की ओर इशारा कर रहे हैं. इन नतीजों से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि यह हरियाणा की जनता के लिए खुशी का दिन है. उन्होंने बताया कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में जो अत्याचार सहा, उसका बदला लेने का मन बना लिया था.
जनता ने अत्याचार का बदला लिया
विनेश फोगाट ने कहा, “हरियाणा की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है. जिस बदलाव की ओर हरियाणा देख रहा था, लोगों ने वह बदलाव किया है. यह उन तकलीफों का परिणाम है जो उन्होंने पिछले एक दशक में झेली हैं.” उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जनता ने पिछले 10 वर्षों में जो अत्याचार और मुश्किलें सही हैं, उनका बदला आज मतदान के रूप में लिया है.
विनेश ने कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा, “हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कड़ी मेहनत की है, जिससे यह सफलता मिली है.”
एग्जिट पोल में कांग्रेस को 45 से 65 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि बीजेपी को 18 से 28 सीटों के बीच मिलने की उम्मीद है. यह स्थिति बीजेपी के लिए चिंताजनक है, क्योंकि पार्टी लगातार तीन बार चुनाव जीतने की कोशिश में है.
विनेश फोगाट के बयान और एग्जिट पोल के नतीजों ने यह संकेत दिया है कि हरियाणा की राजनीति में बड़े बदलाव आ सकते हैं. अब सभी की नजरें वास्तविक चुनाव परिणामों पर हैं, जो यह तय करेंगे कि क्या कांग्रेस वास्तव में सत्ता में वापसी कर पाएगी या बीजेपी अपनी स्थिति को बनाए रख सकेगी. यह चुनाव हरियाणा की राजनीतिक दिशा को नए सिरे से आकार देने का काम करेगा.
ALSO READ : बीएचयू के दिव्यांग छात्रों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर 10000 की गयी