नवरात्रि में तेजस्वी यादव का मछली खाते वीडियो हुआ वायरल, जानें सच..

0

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मंगलवार को पूरे देश में नवरात्र का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार 9 दिनों तक चलता है. हालांकि बिहार में तेजस्वी यादव का मछली खाते वक्त का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं भाजपा राजद प्रमुख पर हमला करते हुए उन्हें हिन्दु विरोधी बता रही है.

Also Read : आटा और 500 रुपये का फ्री डाटा…सपा के घोषणापत्र में क्या-क्या…

मुकेश साहनी संग मछली खाने पर गहराया विवाद

लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह वीआईपी के मुखिया मुकेश साहनी संग हेलिकॉप्टर में चचेरा मछली के साथ रोटी खाते नजर आए. वहीं नवरात्र होने के कारण उनके मछली खाने पर विवाद बढ़ गया है. भाजपा के तमाम नेता जैसे गिरीराज सिंह और विजय सिन्हा उनपर हमलावर हो गये हैं.

‘सीजनल सनातनी है तेजस्वी’

तेजस्वी यादव के इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीयमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि तेजस्वी जी सीजनल सनातनी हैं. उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी तो वोट की खातिर इनके पिताजी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से बसाया. राजद और तेजस्वी पर आरोप लगाया कि यह लोग वोट के सौदागर हैं ना कि सनातनी पुजारी हैं. यह सनातन का लबादा ओढ़कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि यह लोग सनातनी बनना चाहते हैं लेकिन सनातनी संस्कार सीख नहीं पाए. इनके पिता सावन में मटन खाते हैं और यह नवरात्र में मछली खाते हैं. वोट के लिए इतने गिर गए हैं ये लोग कि धर्म, संस्कार को लज्जित और अपमान करते हैं.

तेजस्वी ने कहा भाजपा वालों का ले रहे थे आई क्यू टेस्ट

तेजस्वी ने बुधवार को अपने उस वीडियो का बचाव करते हुए वीडियो को नवरात्र के पहले का बताया है. तेजस्वी यादव ने इसपर सफाई देते हुए बताया कि उनके पोस्ट में उल्लेख किया गया था कि वीडियो 8 अप्रैल का है, जो कि नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले का है. उन्होंने कहा कि वह वीडियो को बीजेपी और गोदी मीडिया के फॉलोवर्स का टेस्ट लेने के लिए शेयर किये थे और वे सही साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि ट्वीट में वीडियो किस दिन का है इसकी जानकारी भी दी गई है लेकिन फिर भी आप जानते हैं कि फॉलोवर्स ने क्या किया है. उन्होंने भाजपा के लोगों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.
नवरात्र का हिन्दु धर्म में बहुत ही महत्व माना जाता है. 9 अप्रैल से शुरू हुआ यह त्योहार 9 दिन तक मनाया जाएगा. इस त्योहार में 9 देवियों की पूजा की जाती है. साथ ही कई श्रद्धालु इस दौरान व्रत भी रखते हैं और सात्विक आहार का सेवन करते हैं. बता दें कि तेजस्वी के इस वीडियो के बाद से कई एक्स यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस वीडियो को नवरात्र के समय शेयर करने पर कई इंटरनेट यूजर्स ने हिंदुओं को भड़काने की कोशिश करने के लिए राजद प्रमुख की आलोचना की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More