मुझे मजेदार पार्टी गीतों से जुड़ना पसंद है : कनिका
बेबी डॉल’ जैसा हिट गाना गाने वाली अभिनेत्री कनिका कपूर का कहना है कि उनकी रगों में पार्टी नंबर गानों के बजाय शास्त्रीय धुनें ज्यादा दौड़ती हैं, जिनसे (पार्टी नंबर) वह ज्यादातर जुड़ी रही हैं। गायिका ने आईएएनएस को बताया, “मुझे मजेदार पार्टी गीतों से जुड़ना पसंद है, जबकि ‘बेबी डॉल’ ने मुझे नई पहचान दी और इसके लिए मैं आभारी हूं, मैं शास्त्रीय पृष्ठभूमि से भी आती हूं, जिसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं।”
read more : कश्मीर को अपनी पहचान बनाए रखनी चाहिए : राजनाथ
गायन कौशल को उभारने के लिए एक उपयुक्त जगह थी
उन्होंने शास्त्रीय संगीत आठ साल से कम उम्र में अपने गुरु अनूप जलोटा से सीखा। उन्होंने कहा, “इसलिए शास्त्रीय की धुनें मेरी रगों में पार्टी गानों से ज्यादा है, जिनसे मैं अक्सर जुड़ी रही हूं। जब मैंने लंदन में गाना शुरू किया तो मैं अपने बेसमेंट में हर तरह के गाने गाया करती थी, जिसे मैंने अपने स्टूडियो में बनाया था। यह मेरे गायन कौशल को उभारने के लिए एक उपयुक्त जगह थी।”
ढोल और गिटार की धुनों का समावेश किया गया है
टी-सीरीज के ‘मिक्सटेप’ के लिए गायक गुरु रंधावा के साथ कनिका का ‘अंबरसरिया’ और ‘सूट-सूट’ गाने का नवीनतम मिक्स खुशमिजाज अंदाज में गाया गाया है। गायिका ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘अंबरसरिया’ हर मौके के लिए उपयुक्त है। इसे लंबी यात्रा के दौरान भी सुना जा सकता है। इस पर डांस किया जा सकता है। गाने में ढोल और गिटार की धुनों का समावेश किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)