Veer Savarkar Trailer: फिल्म वीर सावरकर का ट्रेलर हुआ जारी
कई संदेह और विवादों का होगा पर्दाफाश...
Veer Savarkar Trailer: विवादित स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के जीवन पर आधारित रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर का ट्रेलर सोमवार की रात को जारी किया गया. इस फिल्म का निर्देशन और अभिनय दोनों ही रणदीप हुड्डा द्वारा किया गया है, यह फिल्म वीर सावरकर को लेकर समाज में सालों से फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ने का काम करने वाली है. इस फिल्म के माध्यम से रणदीप हुड्डा पहली बार निर्देशन जगत में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं, वहीं इस फिल्म को आनंद पंडित और संदीप सिंह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
देश भक्ति से भर देगा वीर सावरकर का ट्रेलर
‘हम सबने पढ़ा है कि भारत को आजादी अहिंसा से ही मिली है, यह वो कहानी नहीं है.’ स्वातंत्र्य वीर सावरकर का ट्रेलर रणदीप हुड्डा के इस डायलॉग से शुरू होता है. फिल्म ने सावरकर का अखंड भारत का आजाद कराने का संघर्ष दिखाया जाता है. भारत को आजाद करने और अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी, सावरकर ने अपने क्रांतिकारी विचारों के कारण अंग्रेजों की क्रूरता भी सहनी पड़ी. उन्हें बुरी तरह पीटा गया और दो बार काला पानी की सजा दी गई. हालांकि, इसके बाद भी सावरकर ने हार नहीं मानी और अपनी लड़ाई को जारी रखा.
रणदीप हुड्डा का दिखा जबर्दस्त अभिनय
वीर सावरकर की भूमिका में रणदीप हुड्डा ने पूरी तरह न्याय किया है, दृश्य देखकर स्पष्ट है कि उन्होंने इस किरदार को न सिर्फ निभाया है, बल्कि जिया भी है. हर सीन में रणदीप के अंदर वीर सावरकर को दिखाए जा सकता हैं. वही इस फिल्म में वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई के किरदार निभा रही टेलीविजन स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंस अंकिता लोखंडे भी जबर्दस्त अभिनय करती नजर आ रही है. इस फिल्म में अंकिता ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको प्रेरित किया है.
क्या फिल्म सावरकर एक प्रोपेगेंडा फिल्म है?
बता दें कि कुछ लोग इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बता रहे हैं. वहीं, एक्टर ने भी लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया है. उनका कहना था कि, उनकी फिल्म प्रोपेगेंडा नहीं है और यह वास्तव में स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ गलत प्रचार को उजागर करने का काम करने वाली है. उनका कहना था कि, ये एक एंटी प्रोपेगेंडा फिल्म है, यह सावरकर के खिलाफ दशकों से चल रहे सभी बहसों से टकरा जाएगा. वह क्षमाशील नहीं थे. उस समय कई अन्य लोगों ने भी दया याचिकाएं लिखीं. फिल्म में मैंने इसे पूरी तरह से दिखाया है.
रणदीप ने बताई फिल्म की कुछ खास बातें
इसके आगे अभिनेता रणदीप हुड्डा ने फिल्म की खासियत बताते हुए कहा है कि, ”याचिकाएं और जमानत याचिकाएं थी. यह किसी भी कैदी का अधिकार है. अगर कोई अदालत गया है तो उसे पता होगा कि अदालत को कैसे संबोधित किया जाता है. वह सेल्यूलर जेल में बंद थे. वह वहां से निकलकर देश के लिए सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से योगदान देना चाहते थे. उन्होंने बाहर आकर देश के लिए योगदान देने के लिए जो भी कुछ कर सकते थे किया. फिल्म में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और कई अन्य किरदार भी देखने को मिलेंगे. ”
Also Read: Anant-Radhika Wedding: राधिका-अनंत की शादी में रोमांटिक हुए SRK
कब रिलीज होगी फिल्म ?
22 मार्च को रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर सिनेमाघरों में प्रदर्शन होगी. रणदीप इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. वह एक डायरेक्टर के रूप में डेब्यू कर रहे हैं.