कतर के अमीर शेख तमीम का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत, भारत में बढ़ाएंगे निवेश

नई दिल्ली: भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत करते हुए औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.बता दें कि शेख तमीम 17 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
आज दोपहर 12:00 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता हुई. एक घंटे बाद, दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए. अमीर की शाम 7:00 बजे राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद उनका दौरा रात 9:05 बजे समाप्त होगा.

ALSO READ: राम मंदिर, तीन तलाक और अनुच्छेद 370 … जानें कौन है ज्ञानेश कुमार जो बने नए चुनाव आयुक्त…

आर्थिक सहयोग के नए अवसर

कतर भारत के साथ तेल और गैस के अलावा अन्य क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग का विस्तार करना चाहता है. कतर के राज्य मंत्री अहमद बिन मोहम्मद अल सैयद ने कहा, “हम भारतीय व्यवसायों के साथ गैर-तेल और गैस क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाना चाहते हैं और उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि कतर अब artificial intelligence (AI) और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भी निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

ALSO READ: सैम पित्रोदा के बयान से फिर विवाद, भाजपा ने बोला हमला

भारत-कतर व्यापारिक साझेदारी को बढ़ावा

कतर सरकार भारतीय निवेशकों के लिए व्यापारिक अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. अल सैयद ने कहा, “हम भारतीय व्यवसायियों का स्वागत कर रहे हैं और भारत में निवेश बढ़ाने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित कर रहे हैं.”

बता दें कि कतर खाड़ी क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार रहा है. शेख तमीम का यह दौरा व्यापार और निवेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की संभावना रखता है.
यात्रा पर अमीर के साथ कतर के वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी भारत आए हैं. यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है. इससे पहले उन्होंने मार्च 2015 में भारत का दौरा किया था.