Varanasi: महज 19 वर्ष की उम्र में कर रहा था शराब की तस्करी, गिरफ्तार
राजस्थान के अलवर जिले के नीम राना का रहनेवाला है 19 वर्षीय तस्कर लकी
Varanasi के मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की रात कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रूपये का शराब बरामद किया है. तस्करी के मामले में गिरफ्तार 19 वर्षीय लकी खरेरा Rajasthan के अलवर जिला के नीम राना थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. गिरफ्तारी के दौरान उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब हो गये. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे के किसान इण्टर कालेज प्रतापपुर के सामने हाइवे से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आबकारी एक्ट और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार चलाने के आरोप में जेल भेज दिया. पुलिस ने कार को सीज कर दिया है.
Also Read : Varanasi: फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार
फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार से तस्कर ले जा रहे थे शराब
Lok Sabha General Election 2024 के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. मादक पदार्थ तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सोमवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार से शराब तस्कर भदोही की तरफ से आ रहे हैं. शराब बिहार ले जायी जा रही है. इसके बाद मिर्जामुराद पुलिस टीम ने किसान इण्टर कालेज प्रतापपुर के सामने हाइवे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद कार आती दिखी तो मुखबिर ने इशारा कर दिया. पुलिस को देखते ही चालक ने कार रोकी. तबतक कार सवार दो तस्कर अंधरे का लाभ उठाकर भाग निकले. जबकि लकी खरेरा पकड़ लिया गया.
यूपी, बिहार के सीमावर्ती जिलों में करते हैं सप्लाई
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो सात प्लास्टिक की बोरियों में भरी शराब बरामद हुई. पूछताछ में लकी ने पुलिस को बताया कि हम लोग राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा से शराब खरीद कर उत्तर प्रदेश व बिहार के बार्डर पर स्थित जिलों में सप्लाई करते हैं. बिहार में शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है. हम लोग कार से शराब लेकर बिहार जा रहे थे. इसी दौरान पकड़ लिये गये. तस्कर को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खजुरी हरिनारायण शुक्ल, एसआई विजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सर्वेद्र कुमार, कमलेश कुमार, कांस्टेबल रामाश्रय सरोज, बबलू गोड, चालक हरिराम शुक्ला रहे.