वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने बुधवार को चोरी और नकबजनी में शामिल दो शातिरों को सामने घाट स्थित जजेज हाउस के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, तीन कारतूस और चोरी के 12 हजार रूपये बरामद किये हैं. यह चोर बंद मकानों को निशाना बनाते हैं.
Also Read: Mirzapur और सोनभद्र के पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस ने गुरूवार को इनकी गिरफ्तारी का खुलासा किया. बताया कि पकड़े गये शातिर चोरों में जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव के राधेकृष्ण तिवारी उर्फ छोटू और सामनेघाट के कृष्णा नगर कालोनी के लेन नम्बर सात के अनिल मौर्या उर्फ कल्लू हैं. छोटू तिवारी का हालपता सामनेघाट स्थित महामृत्युंजय मंदिर के पास है.
शातिर छोटू के खिलाफ दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मुकदमे
पुलिस ने इनके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि छोटू तिवारी शातिर अपराधी है. इसके खिलाफ थाना लंका और लालपुर-पांडेयपुर थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. जबकि अनिल मौर्य आबाकरी एक्ट में पहले जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले सामनेघाट स्थित रत्नाकर विहार कालोनी और कृष्णा विहार कालोनी में बंद मकानों को इन दोनों चोरों ने निशाना बनाया था. नकदी, गहने आदि चुरा ले गये थे. चोरी के दौरान मिले रूपये आपस में बांट लिये थे. उनके पास से बरामद 12 बजार रूपये उसी चोरी के रूपयों में से बचे हुए थे.
पहले करते हैं रेकी, फिर देते हैं घटना को अंजाम
दोनों चोरों ने पुलिस को बताया कि हमलोग दिन में पहले कालोनी और आसपास के मोहल्लों में घूमकर रेकी करते हैं. उन मकानों को चिन्हित किया जाता है जिनके ताले बंद होते हैं और भवनस्वामी परिवार समेत बाहर गया होता है. इसके बाद रात को घटना को अंजाम दिया जाता है. इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, एसआई अजय कुमार, अनुजमणि तिवारी, कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, कमलेश राजभर, विजय भारत मौर्य, अमित कुमार शुक्ला, सूरज कुमार भारती, पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव और कृष्णकांत पांण्डेय रहे.