Mirzapur और सोनभद्र के पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने घेराबदी कर ढुंढराज पुलिया के पास से पकड़ा

0

वाराणसी के रामनगर थाने की पुलिस ने बुधवार को पांच ढुंढराज पुलिया के पास से अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक चोर नाबालिग है. पुलिस टीम ने इनकी निशानदेही पर चोरी के नौ मोटरसाइकिल बरामद किये हैं. इन चोरों के गिरोह का सरगना मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के हासापुर गांव का आजाद सोनकर है.

Also Read: Mafia अतीक का शूटर सुधांशु त्रिवेदी उर्फ बल्ली पंडित गिरफ्तार

गुरूवार को रामनगर पुलिस ने इन चोरों को मीडिया के सामने पेश कर इनके कारनामों की जानकारी दी. बताया कि बुधवार को एसआई जयप्रकाश सिंह सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान जीवनाथपुर की ओर से दो बाइक पर सवार चार लोग आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया. इसके बाद चारो बाइक घुमाकर भागने लगे. बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें ढुंढराज पुलिया के पास पकड़ लिया. जांच में पता चला कि इनके पास की मोटरसाइकिलें चोरी की हैं और चारो शातिर चोर हैं. इसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सात और मोटरसाइकिलें बरामद किये.

आजाद सोनकर है गैंग लीडर, बनारस और चंदौली से उड़ाते थे बाइकें

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोरों में गैंग लीडर आजाद सोनकर के अलावा मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के शिवपुर के नितेश कुमार मौर्या, गरौड़ी गांव के नूरे आलम, सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र के गुलरहवा बस्ती के धर्मेंद्र विश्वकर्मा हैं. पाचवां चोर नाबालिग है. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि हमलोगों के पास चोरी की बाइकें थीं इसलिए वह उन्हें देख भागने लगे थे. वाराणसी और चंदौली जिले के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चुराते हैं. इनमें से दो मोटरसाइकिलें सोनभद्र के धर्मेंद्र विश्वकर्मा को बेचा था. चोरी के वाहनों के फर्जी कागजात तैयार कराकर वह आसपास के लोगों को ही बेच देते हैं. उससे मिले रूपयों से महंगे शौक पूरा करते हैं. इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, एसआई जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी, अनिल राजपूत, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सत्यदेव गोंड, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह और गौरव भारती रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More