Varanasi: साडी कारखाने में दम घुटने से हुई थी गार्ड समेत दो की मौत
अंगीठी के जहरीले धुएं ने ली जान
Varanasi: वाराणसी के चांदपुर औद्योगिक आस्थान स्थित पुष्पांजलि साड़ीज के कारखाने के गार्ड रूम में दम घुटने से गार्ड समेत दो लोगों की मौत हुई थी. सोमवार की सुबह दोनों के शव संदिग्धा्वस्था में मिले थे. पास ही अंगीठी भी सुलग रही थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्बन मोनो आक्सामइड के चलते उन्होंमने दम तोड दिया. दोनों की शिनाख्ता कारखाने के गार्ड व चेतना नगर कॉलोनी के रहने वाले प्रेम सिंह (64) और पास ही रहने वाले उसके दोस्त सचाऊ पाल (51) के रूप में की गयी.
जहरीले धुएं ने ली जान
गोरखपुर के चौरी चौरा के मूल निवासी रहे प्रेम सिंह के बेटे राघवेंद्र ने पिता की हत्या का आरोप लगाया तो वहीं मंडुवाडीह थाने की पुलिस का कहना है कि कमरे में जल रही कोयले की अंगीठी के जहरीले धुएं के कारण दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हुई है. मृत एक शख्स का पैर भी झुलसा हुआ था. कारखाने में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
अंगीठी बनी काल
प्रेम सिंह चेतना नगर कॉलोनी में लगभग 25 वर्ष से परिवार के साथ किराये पर रह कर पुष्पांजलि साड़ीज (यूनिट-1) के कारखाना में गार्ड की ड्यूटी करता था। उसके बेटे राघवेंद्र ने बताया कि रात आठ बजे के लगभग वह अपने पिता के मोबाइल पर कॉल लगाने पर फोन नहीं लगा. वह घर से पिता के कारखाना आया. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा अंदर से नहीं खुला.
वह मेन गेट फांद कर अंदर घुसा तो गार्ड रूम का दरवाजा बंद था. दरवाजे को धक्का देकर खोला तो उसके पिता और सचाऊ कमरे में मृत पड़े थे. इस पर उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत स्थानीय थाने की पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पडताल शुरू की. पुलिस ने गार्ड रूम से अंगीठी को बाहर निकाला. प्रेम सिंह का बडा बेटा सऊदी अरब में कंस्ट्रहक्शिन कंपनी में काम करता था. चार महीना पूर्व वहां भवन निर्माण के दौरान हुए हादसे में उसकी मृत्यु हो गयी थी.
Also Read : Pran pratishtha: देश की निगाहें टिकी, श्रीराम आएंगें…
पहले भी हो चुकी अंगीठी से मौतें
एक जनवरी 2023 को काशी स्टेंशन की रेलवे कालोनी के क्वागर्टर में रहने वाले रेलकर्मी राजीव रंजन पटेल, उनकी पत्नीा अनुपमा और ढाई साल के बेटे हर्ष के शव कमरे में मिले थे. उन्होंटने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलायी थी. छह जनवरी 2023 को रोहनिया क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले राहुल निषाद, उकी पत्नी रिंकी व दो बच्चे कमरे में बेसुध बिस्तर पर पडे थे.