सड़क दुर्घटना: वाराणसी में हाइवे पर खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार ट्रेलर, मालिक और चालक की मौत
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी पुलिस चौकी क्षेत्र के वर्कशाप के पास नेशनल हाईवे पर गुरूवार की रात खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने जबर्दस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गये. इस हादसे में ट्रेलर मालिक राजेश चौधरी और चालक जगदीश की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिवारवालों को घटना की सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Also Read : वाराणसी: पुलिस ने फर्जी काल सेंटर संचालक समेत दो को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार उड़ीसा से लोहे का रोल लेकर ट्रेलर चालक जगदीश (35) फरीदाबाद जा रहा था. ट्रेलर के केबिन में ट्रेलर मालिक राजेश चौधरी सो रहे थे. जगदीश राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के सुहेटा गांव के और राजेश चौधरी उसी जिले के जिंदौली गांव का निवासी था. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवा के जरिये ट्रेलर में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. ट्रेलर मालिक राजेश चौधरी परिवार को एकलौता वारिश था. उसका एक बेटा और एक बेटी है. पुलिस ने जब दोनों के मौत की सूचना उनके परिवारों को दी तो कोहराम मच गया. ट्रेलर चालक जगदीश दो भाईयों में बड़ा था. उसकी दो पुत्री व एक बीस दिन का दुधमुहां बेटा है. राजेश व जगदीश उड़ीसा से लोहे का रोल लेकर फरीदाबाद जाने के लिये 13 दिसम्बर को निकले थे. रास्ते में हादसे में दोनों की जिंदगी खत्म हो गई.
घटनास्थल के आसपास के लोग आयेदिन हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं से चिंति हैं. उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए आदेश दिया था. कहा था कि नेशनल हाईवे पर वाहनों के खड़े होने से हादसे हुए तो सम्बंधित थानेदार जिम्मेदार होंगे. इसके बावजूद मोहनसरायत्र मिर्जामुराद, राजातालाब, रोहनिया, सेवापुरी क्षेत्र के हाईवे पर रोज ढाबा, होटलों के आसपास सड़कों पर वाहन खड़े किये जा रहे हैं और हादसे हो रहे हैं.