वाराणसी: नहीं रहे शहर दक्षिणी से सात बार के विधायक श्याम देव राय चौधरी “ दादा“
वाराणसी: काशी वासियों के प्रिय और शहर दक्षिणी से भाजपा के 7 बार विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी “ दादा“ का आज रवींद्रपुरी कालोनी स्थित ओरियाना अस्पताल में उपचार के दौरान 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 2017 के बाद से दादा ने सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिया था. विगत 10-15 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर उनको ओरियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सीएम ने अस्पताल जाकर जाना था हाल
कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनका हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. काशी की जड़ों से गहरे से जुड़े, सदा जीवन उच्च विचार के सच्चे धारक दादा का निधन काशीवासियों के लिये अत्यंत दुखद है. जनता के सुख दुख के लिए दादा ने बहुत लड़ाई लड़ी थी. बनारस में हो रही बिजली कटौती को लेकर दादा अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे और किसी के मनाये नही माने थे.
Also Read: वाराणसी: यूपी कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनने में समय नहीं लगेगा- मुख्यमंत्री
बाद में उनको मुख्यमंत्री ने लखनऊ बुलाया और बनारस की बिजली कटौती के संबंध में उनको ठोस आश्वासन मिला तब दादा ने धरना समाप्त किया था. उस समय बीजीपी के सीएम राम प्रकाश गुप्ता थे. अखिलेश यादव की सरकार में भी कंपनी गार्डेन के बाहर इन्होंने बिजली कटौती के खिलाफ लंबे समय तक अनशन किया था. हालांकि पिछले दो चुनावों में भाजपा ने उनको हाशिये पर रख दिया था. उनके निधन पर भाजपा नेताओं ने शोक जताया है.