वाराणसी : सीनियर IAS अजय सिंह का निधन, कल पड़ा था दिल का दौरा
खंड शिक्षक निर्वाचन के पर्यवेक्षक सीनियर आईएएस अजय कुमार सिंह का शनिवार को निधन हो गया। वाराणसी के मकबूल आलम रोड स्थित शुभम अस्पताल में वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा था।
उनके निधन की खबर मिलते ही आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। इस बाबत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बीते दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
वर्ष 1998 बैच के सीनियर आईएएस अफसर अजय कुमार को शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस कार्डियक अरेस्ट होने के बाद आनन-फानन में शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले तो एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया।
इलाज के दौरान हुआ निधन-
बाद में उनकी सेहत में कोई सुधार न होता दे अभी वाराणसी में ही रखकर इलाज करने की बात हुई। इमरजेंसी में उन्हें सीपीआर देने के साथ ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया।
उनकी नाजुक हालत के चलते उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया गया। उधर शुक्रवार की दोपहर में चुनाव आयोग ने हेलीकॉप्टर मुहैया कराकर उनकी पत्नी नीना शर्मा आईएएस को वाराणसी पहुंचाया था।
निधन की सूचना के बाद कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें: यूपी में 28 आइएएस अधिकारियों के तबादले
यह भी पढ़ें: जब दहेज में दे दी गई मुंबई ! ऐसा है मायानगरी का दिलचस्प इतिहास
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]