बनारस में कोरोना का कसता फंदा, 14 पुलिसवाले क्वारंटाइन
कोरोना का दायरा बढ़ने के बाद जिला प्रशासन सतर्क है। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। पुलिस को भी मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं।
कोरोना का दायरा बढ़ने के बाद जिला प्रशासन सतर्क है। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। पुलिस को भी मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच सिगरा थाने से अटैच 14 पुलिसकर्मियों को क्वाराटाइन का आदेश दिया गया है। इन सभी पुलिसवालों को सर्दी-जुकाम और सिरदर्द की शिकायत थी। पुलिसकर्मियों को दशाश्वमेध स्थित एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें: जानिये, वाराणसी के वैज्ञानिक ने पीपीई किट के दोबारा उपयोग पर क्या किया दावा?
भेलूपुर थाने का हेड कांस्टेबल भी क्वारंटाइन-
वही भेलूपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल को भी क्वारंटाइन किया गया है। हेड कॉन्स्टेबल प्रेमनाथ यादव को भी सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद क्वारंटाइन किया गया है। एसएपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार सभी पुलिसवालों को एहतिहातन क्वारंटाइन किया गया है। वाराणसी पुलिस बल बहुत बड़ा है। यहां के पुलिसकर्मियों की सुविधा और उन्हें अन्य लोगों के साथ न रखा जाए इसलिए यह व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि इस क्वारंटाइन होम में 14 पुलिसकर्मियों को एहतियात के तौर पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
बनारस में कोरोना का आंकड़ा बढ़ा-
पिछले एक हफ्ते भवन शहर में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। 7 दिनों के अंदर कोरोना के 9 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। अभी तक शहर में कोरोना के कुल 19 मामले सामने आ चुके है। इसमें से एक शख्स की मौत हो चुकी है जबकि 8 पेशेंट ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही कारण है कि पुलिसकर्मियों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Corona के खिलाफ जंग में बीएचयू IIT का बड़ा कदम
यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]