Varanasi : पिंडरा तहसील बार चुनाव : गहमागहमी के बीच 79 फीसदी मतदान
वाराणसी के तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को 79 फीसदी वकीलों ने मतदान किया. इस दौरान गहमागहमी रही. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती रही. शनिवार को सुबह 11 बजे से मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा होगी. खास बात यह कि इस चुनाव के अन्य सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोघ निर्वाचित हो चुके हैं. घोषणा बाकी है. सिर्फ अध्यक्ष पद पर लड़ाई है.
Also Read : Chandauli : साइबर क्राइम की शिकार महिला ने पुल से छलांग लगाकर दे दी जान
दोपहर के बाद आई मतदान में तेजी
सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान में तेजी दोपहर बाद आई. दोपहर 12 बजे तक 30 फीसदी और 3 बजे तक 65 फीसदी और 5 बजे तक 79 फीसदी मत पड़े. मुख्य चुनाव अधिकारी बच्चालाल यादव ने बताया कि कुल 465 मतदाताओं में से 368 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रथम मतदान अधिकारी के रूप तैनात जटाशंकर मिश्रा ने बिना सीओपी कार्ड के आये वकीलों का मत नही देने दिया. इसके बाद सीओपी कार्ड के स्थान पर प्रमाण पत्र लाने पर उन्हें वोट देने दिया गया. इस दौरान कहासुनी भी हुई.
हाथ जोड़कर और पैर छूकर रिझाते रहे वोटर
चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने की तमाम कोशिशें करते नजर आए, कोई हाथ जोड़कर तो कोई पैर छूकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहा था. तहसील बार पिंडरा के चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तो चुका है. केवल अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी आमने-सामने हैं. इस पद पर उदयनाथ भारती व कृपाशंकर पटेल के बीच सीधी टक्कर है. मतदान खत्म होने के साथ समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के जीत और हार का समीकरण बताने में व्यस्त रहे. इस दौरान फूलपुर एसओ संजय मिश्र आधा दर्जन दरोगा, दो दर्जन से अधिक पुलिस और पीएसी के साथ तैनात रहे.
लंच पैकेट देने के लिए लगी रही होड़
तहसील परिसर में मतदान के लिए दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों को लंच पैकेट देने की होड़ दिखी. समर्थकों के लिए लंच पैकेट लेकर लोग दौड़ते दिखे। चुनाव के कारण वकील न्यायिक कार्य से विरत रहने और सभी न्यायालय में सुनवाई ठप रही. पूरा तहसील परिसर चुनावी माहौल में रंगा रहा.