ज्ञानवापी मामला: कथित ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर आज की सुनवाई खत्म, 29 सितंबर अगली तारीख
यूपी के सबसे बड़े ज्ञानवापी मामले में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर गुरूवार को वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई खत्म हो गई है. इस मामले पर अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी. मुस्लिम पक्ष 8 सप्ताह वाले प्रार्थना पर जोर दे रहे है, जबकि 29 सितंबर को 1/10 वाले प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी.
#UPDATE | Gyanvapi Mosque issue: Next hearing in the matter to be held on 29th September. Varanasi Court issues a notice to the Muslim side, on Hindu side's plea for carbon dating of 'Shivling'.#UttarPradesh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2022
दरअसल, वाराणसी जिला अदालत में एक याचिका दाखिल की गई. इस याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान प्राप्त हुए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करने की मांग की गई. ये याचिका हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की तरफ से दाखिल की गई थी. इस दौरान अदालत में सुभाष नंदन चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी, 4 महिला याचिकाकर्ता और हिंदू पक्ष से डॉ सोहन लाल आर्य उपस्थित रहे. वहीं मुस्लिम पक्ष से मोहम्मद शमीम अहमद अदालत में उपस्थित रहे.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हम कार्बन डेटिंग की मांग कर रहे हैं. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह एक फव्वारा है, हम कहते हैं कि यह शिवलिंग है. एक स्वतंत्र निकाय को इसकी जांच और पता लगाना है. हम कार्बन डेटिंग की मांग के लिए एक आवेदन दाखिल कर रहे हैं.
We're demanding carbon dating. Muslim side says it's a fountain, we say it's Shivling. An independent body has to investigate & ascertain this. We are filing an application to demand for carbon dating: Vishnu Shankar Jain, representing the Hindu side in the Gyanvapi mosque case pic.twitter.com/041XumBHVn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2022
वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कोर्ट ने कार्बन डेटिंग के लिए हमारे आवेदन पर नोटिस जारी किया और मुस्लिम पक्ष से आपत्ति की मांग की. 29 सितंबर को अगली सुनवाई होगी. अगली सुनवाई की तैयारी के लिए मस्जिद समिति द्वारा मांगे 8 सप्ताह के समय को कोर्ट ने खारिज कर दिया.
Court issued a notice over our application for carbon dating & demanded objections from Muslim side; disposal on Sept 29. Court rejected the 8 weeks time (sought by mosque committee to prepare for next hearing): Vishnu S Jain, representing the Hindu side in Gyanvapi mosque case pic.twitter.com/GRsvHiETrV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2022