कोरोना वायरस से निपटने के लिए डॉक्टरों के बाद पुलिस भी एक अहम रोल निभा रही है। आए दिन उसका एक मानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलिस ने भी दो साल की बच्ची का जन्मदिन मना कर उसे जिंदगी भर की याद दे दी।
जब पुलिस ने मनाया दो साल की बच्ची का जन्मदिन-
दरअसल, वाराणसी पुलिस से सोशल मीडिया के माध्यम से एक डॉक्टर द्वारा निवेदन किया गया की वो अपनी दो साल की भांजी से दूर दिल्ली में है और आज उसका जन्मदिन है लॉकडाउन की वजह से उसका पिता भी दिल्ली में ही फंसे हुए हैं। लॉकडाउन की वजह से वो कुछ नहीं कर पा रहे है। युवक का नाम डॉक्टर गौरव ओझा है और वो दिल्ली के AIIMS में कार्यरत है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बनारस में रहने वाली बच्ची का पूरा पता दिया और पुलिस को बच्ची का बर्थडे यादगार बनाने के लिए आग्रह किया।
परिवार ने पुलिस को कहा शुक्रिया-
इस निवेदन को प्रभार निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी ने स्वीकार करते हुए दो साल की नन्ही सी बच्ची का जन्मदिन मनाया। कोरोना माहमारी के इस काल में पुलिस की खाकी वर्दी ने देश भर में कई सामाजिक मिसालें कायम की हैं। परिवार ने इसे यादगार पल बताते हुए पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
यह भी पढ़ें: सिपाही ने न बेटे की मौत का मातम मनाया न मां-पत्नी के आंसू पोंछे
यह भी पढ़ें: पहले वारंट लाती थी पुलिस, अब लाती है खाना और दवाई
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]