पाकिस्तान के कैद में आने वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर आज शाम को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस फैसला सुनाने वाला है। पूरे देश की नजर इस फैसले पर लगी है।
इस बीच कुलभूषण की रिहाई के लिए भारत के कोने कोने में दुआ और प्रार्थना का दौर चल रहा है। वाराणसी में भी लोगों कुलभूषण के लिए यज्ञ और हवन किया।
लोगों की भगवान से यही प्रार्थना है कि कुलभूषण पाकिस्तान के कब्जे से बाहर आये।
पाकिस्तान ने सुनाई थी मौत की सजा-
पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आंतकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में कुलभूषण जाधव को मौत की सज़ा सुनाई थी।
ईरान से अगवा किए गए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले में हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय आज फैसला सुनाएगा। अगवा किए जाने के बाद जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
भारत ने वियना संधि के प्रावधानों का पाकिस्तान द्वारा घोर उल्लंघन किए जाने को लेकर मई 2017 में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था।
यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव की रिहाई का फैसला आज, पाकिस्तान की कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान द्वारा किए अपमान का कुछ ऐसे लिए बदला, वीडियो देखे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)