वाराणसी: ज्ञानवापी मामलों के कई केसों पर सुनवाई आज, बंद तहखानों में एएसआई सर्वे की भी मांग

0

वाराणसी के ज्ञानवापी से जुड़े तमाम मामलों को लेकर शनिवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी है. जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में पूरे मामले की सुनवाई की जाएगी. ज्ञानवापी परिसर में मौजूद तहखाने को लेकर मरम्मत और छत पर नमाजियों के नमाज पढ़े जाने पर लगे प्रतिबंध को लेकर वाराणसी जिला न्यायालय में सुनवाई होगी. इसी के साथ बचे बाकी तहखानों में भी सर्वे की मांग को लेकर सुनवाई की जाएगी. वहीं तकरीबन छह मामलों में ज्ञानवापी मामले का सिविल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है, जिसको लेकर आज वाराणसी जिला अदालत आदेश सुना सकता है.

श्रृंगार गौरी तथा ज्ञानवापी से संबंधित मामलों की सुनवाई

बता दें जिला जज की कोर्ट में पांच वादी महिलाओं के केस में श्रृंगार गौरी तथा ज्ञानवापी से संबद्ध अन्य मुकदमों की सुनवाई होगी. जिसमें हिन्दू पक्ष द्वारा पूर्व की याचिका में मांग की गई थी कि व्यास जी के जीर्ण तल गृह में 31 जनवरी से चल रही पूजा किसी तरह बाधित न हो और तलगृह के संरक्षक जिलाधिकारी वाराणसी को जिला न्यायालय निर्देश दे कि तलगृह की मरम्मत कराये ताकि किसी प्रकार की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके.

Also Read: BHU: पीएचडी छात्रों ने फूंका विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला

हिन्दू पक्ष कर रहा एएसआई सर्वे की मांग

वहीं एक हिन्दू पक्ष द्वारा इस मामले में जिला न्यायालय द्वारा वाद को समेकित करने के आदेश को संशोधित करने की मांग की गई है. इसके साथ एक पक्ष द्वारा जिला जज से मांग की गई है कि बारह तहखानों में से अभी तक केवल चार तहखानों का ही एएसआई सर्वे हुआ है. इसके साथ बाकी बचे तहखानों को भी खोलकर एएसआई सर्वे करायी जाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More