वाराणसी : अब तीन दिन होगा फुल लॉकडाउन, चार दिन ही खुलेंगे दफ्तर और दुकानें
कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शनिवार और रविवार वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी।
वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हफ्ते के तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। शनिवार को वाराणसी जिले के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में नई व्यवस्था की है। इसके तहत वाराणसी में सभी दुकानें और निजी कार्यालय सप्ताह के चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार खुल सकेंगे।। इनमें सप्ताह के अन्य तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बंदी रहेगी।
सभी प्रकार की दुकानें, मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स आदि सप्ताह के सभी 4 दिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था 15 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना संकट गहराया, संक्रमितों की संख्या 2000 के पार
यह भी पढ़ें: वाराणसी : नहीं खुले मंदिरों के दरवाजे, भक्तों को करना पड़ेगा इंतजार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]