Varanasi: चलती बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित, देवदूत बनी पुलिस

0

Varanasi: मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास चलती बस में अचानक आग लग गई. मौके पर देवदूत बन पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से सकुशल निकाल लिया. सूचना के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. पुलिस और अग्नि शमन कर्मी घटना की जांच कर रहे हैं.

आज सुबह करीब 03.00 बजे बस नम्बर UP62AT 7070 से झारखंड के दुमका से करीब 70 दर्शनार्थी भारत भ्रमण के उद्देश्य से अयोध्या से होते हुए वाराणसी आ रहे थे. इसी बीच महेशपुर के पास अचानक चलती बस में अचानक आग लग गई.

Also Read: Horoscope 05 April 2024: आज कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों को धन योग का मिलेगा लाभ

दुर्घटना में बस पूरी तरह से नष्ट, कोई हताहत नहीं

बस में आग देख पास ही मौजूद पुलिस के जवानो ने अपनी गाड़ी से तत्काल ओवरटेक कर बस को रुकवाया. उस समय लगभग सभी यात्री सो रहे थे. पुलिस बल की मदद से बस में सवार सभी व्यक्तियों को सकुशल बस में से उतरवा लिया गया. किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई. बस पूरी तरह से नष्ट हो गई. बस के यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. वही लहरतारा महेशपुर में अंडा लदे ट्रक में आग लगने की दूसरी घटना भी हुई. आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More