वाराणसी के प्रमुख मंडी चंदुआ सट्टी में मंगलवार की सुबह सब्जी लेने गई महिला को डम्पर ने रौंद दिया. सिर पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साये लोगों ने डम्पर को रोक लिया और चक्काजाम कर दिया. सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Also Read : Breaking news: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा संग MLC पद से दिया इस्तीफा
चंदुआ सट्टी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बगल में भारत माता मंदिर के सामने है. जानकारी के अनुसार सिगरा थाना क्षेत्र के ही इंद्रपुरी कालोनी की 63 वर्षीय गीता देवी सुबह सब्जी लेने चंदुआ सट्टी आई थीं. सट्टी में सुबह भीड़ रहती है. अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क के इस पार से उस पार दुकानदार, खरीददार और सब्जियों का बोझ उठानेवाले मजदूर आते-जाते रहते हैं. ऐसे में वाहन चालकों को इस मार्ग पर सम्भलकर चलना पड़ता है.
पति का हो चुका है निधन
बताया जाता है कि इंग्लिशिया लाईन की ओर से डम्पर तेज रफ्तार में आया. इसी दौरान महिला सड़क पार कर रही थी. डम्पर से उसे धक्का लगा और वह गिरी तो यह देख आसपास के दुकानदार शोर मचाने लगा. तब तक डम्पर ने महिला को रौंद दिया. महिला की मौत और सड़क पर बिखरे खून देख लोगों का पारा हाई हो गया. लोगों ने डम्पर को रोक लिया और चालक की पिटाई कर दी. लेकिन मौका पाकर चालक डम्पर छोड़कर भाग गया. इतने में महिला के परिजन और परिजन आ गये, रोते-बिलखते परिजनों को देख माहौल कारूणिक हो गया. इसके बाद लोगों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान सिगरा पुलिस पहुंच चुकी थी. पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा कर जाम समाप्त कराया. इसके बाद वह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी. मृत महिला गीता देवी के पति भैया लाल का निधन हो चुका है. इस मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. चर्चा है कि यह डम्पर कैंट स्टेशन से गोदौलिया के पास तक बन रहे रोपवे के काम में लगा था. गौरतलब है कि इस मार्ग को जाम से मुक्ति के लिए पुलिस और जिला प्रशासन दर्जनों बार अतिक्रमण हटवा चुका है. लेकिन हर बार अतिक्रमण कर पटरी घेर ली जाती है.