Varanasi Crime News: कच्ची उम्र में चोर बन गये लुटेरे, छिनैती की बंदूक संग दो गिरफ्तार

0

वाराणसी में सिगरा पुलिस ने लूट के आरोप में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सुरक्षा गार्ड से लूटी गई बंदूक बरामद की गयी. ये पहले चोरी के आरोप में भी पकडे जा चुके हैं. कच्चीे उम्र में ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों बाल अपराधी अब लुटेरे भी बन गये.

Also Read : Passport Index 2023 : सिंगापुर बना सबसे मजबूत पासपोर्ट वाला देश, भारत को 83वां स्थान

14 दिसंबर को छीनी थी बंदूक
पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि चितईपुर थाना क्षेत्र की विवेकानंद नगर कालोनी निवासी दिनेश कुमार सिंह स्टेट बैंक आफ इंडिया कचहरी से एटीएम में पैसा लोडिंग करने वाली गाडी पर गार्ड का काम करते हैं. 14 दिसंबर की शाम करीब साढे छह बजे वह साइकिल से कचहरी से अपने घर जा रहे थे. इस बीच सनबीम स्कूल के आगे मोटरसाइकिल सवार दो लोग पीछे से आकर उनके दाहिने कंधे पर टंगी बंदूक को छीनकर महमूरगंज की ओर भाग निकले. बंदूक का लाइसेंस नंबर 1604 तथा बंदूक नंबर बीई 3580.01 बारह बोर है. घटना के बाद भुक्तंभोगी ने सिंगरा थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया.

घर में छिपा कर रखी बंदूक
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि वे इसके पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस को बताया कि रास्ते में साइकिल से बंदूक ले जाते हुए व्य क्ति को देखकर हमने बंदूक छीन ली. उसे बिना किसी के जानकारी के घर ले जाकर छिपा कर रख दिया था. सोचा था कि बंदूक दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देंगे और अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों की पहचान की और उन्हें अमूल डेयरी के आगे रेलवे क्रासिंग के पास से पुलिस ने दबोच लिया. इनकी निशानदेही पर बंदूक व घटना में प्रयुक्तस मोटरसाइकिल व एक कारतूस बरामद किये गये.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More