नकाबपोश बदमाशों ने वृद्ध महिला को मारी गोली, मोहल्ले में दहशत

सारनाथ थाना क्षेत्र के खजुहिं मुहल्ले में रविवार सुबह पांच बजे नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर 70 वर्षीय वृद्ध महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और भाग गए।

घायल महिला को परिजन सिंह मेडिकल ले गये। महिला को तीन गोलियां लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

पुलिस की छानबीन शुरू-

घटना की सूचना पाकर एसएसपी आनंद राव कुलकर्णी, एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रताप सिंह, खुद मौके पर पंहुचे व घटना की जानकारी ली। वहीं मौके पर फोरोंसिंक टीम ने भी जांच की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नारंगी देवी उम्र 70 साल आज सुबह अपनी चूड़ी की दुकान जैसे ही खोल रही थी उसी समय हीरो हौंडा पैशन प्रो बाइक पर दो युवक आए। उनमें से एक युवक ने हेलमेट पहना था तथा दूसरा मुंह बांधा हुआ था।

बाइक से उतरते ही बदमाशों ने महिला को गोली मार दी। महिला को 3 गोली हाथ, पैर और पेट में लगी है। पुलिस 2 लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले के गयी है।

यह भी पढ़ें: मेरठ: सादी वर्दी में पहुंचना पुलिस को पड़ा महंगा, महिलाओं ने की पिटाई

यह भी पढ़ें: स्वरा को आए अश्लील कमेंट को लाइक कर फंसे बीजेपी नेता, जमकर लगाई क्लास

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)