Varanasi Cantt : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान, 18 दुकानें सील

 न्गर निगम की कार्रवाई से मचा हड़कम्प, कई दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के लिए मांगी मोहलत

0

वाराणसी के मुख्य कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजया नगर मार्केट में गुरूवार को नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. इस दौरान 18 दुकानें सील कर दी गईं. नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है.

Also Read : Banaras की मिठाइयों को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान

विजया नगर मार्केट अवैध अतिक्रमण के साथ ही कई अवैध गतिविधियों को सेंटर बना गया है. नगर निगम और सिगरा पुलिस यहां से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए दर्जनों बार अभियान चला चुकी है. इसके बावजूद अभियान खत्म होते ही अवैध अतिक्रमणकारी फिर बहाल हो जाते हैं. यहां दुकानदार अपनी दुकानों के ऊपर अवैध निर्माण कराकर गेस्ट हाउस चला रहे हैं. आसपास के होटल और गेस्ट हाउस संचालकों ने निगम से कई बार शिकायतें की. लेकिन हर बार औपचारिकता ही होती रही. गुरूवार को नगर निगम की टीम पहुंची तो आसपास के काफी दुकानदार जुट गये. बातचीत से मामला सुलझाने और नगर निगम की टीम को हर बार की तरह वापस भेजने के जुगाड़ में लग गये.

अतिक्रमणकारियों को पहले दी जा चुकी थी कई नोटिसें

इस बार टीम के सख्त रवैये को देखते हुए दुकानदार पीछे हट गये. इसके बाद टीम ने 18 दुकानों को सील कर दिया. इसके अलावा कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों से दो महीने की मोहलत मांगी है. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण करनेवालों को कई बार नोटिस दी जा चुकी है. इसके बावजूद अतिक्रमण नही हटाया जा रहा था. इसके बाद इनके खिलाफ कड़ा रवैया अपनाया गया. सूत्रों के अनुसार अतिक्रमणकारी संगठन का सहारा लेकर अफसरों पर दबाव बनाकर अवैध अतिक्रमण बरकरार रखने की जुगत में लग गये हैं. लेकिन इस बार नगर निगम उनके प्रति नरम रवैया अपनाने के मूड में दिखाई नही देता. वहीं दूसरी ओर अब दुकानदार की नगर निगम के कर्मचारियों और पुलिस पर अवैध अतिक्रमण लगवाने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More