कोरोना वायरस का सैंपल लेने को लेकर बीएचयू में ‘कोहराम’
कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। इस बीच वाराणसी में पूर्वान्चल के सबसे बड़े बीएचयू अस्पताल में एक अजीब नजारा देखने को मिला।
कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। इस बीच वाराणसी में पूर्वान्चल के सबसे बड़े बीएचयू अस्पताल में एक अजीब नजारा देखने को मिला। गुरुवार की सुबह कोरोना वायरस संदिग्धों का सैंपल लेने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने इसे अपना काम नहीं बताते हुए धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
पत्र जारी होने के बाद हंगामा-
कोरोना वायरस के संदिग्धों के सैम्पल लेने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर जारी आदेश पत्र को लेकर रोष फैल गया। नर्सिंग स्टाफ ने इसे अपना काम न बताते हुए सैंपल लेने से इनकार कर दिया और एमएस ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए है।
दरअसल नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि उन्हें कोरोना वायरस संदिग्धों का सैंपल लेने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया है, फिर भी जानबूझकर नर्सिंग स्टाफ से कोरोना वायरस के सैंपल लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना साइड इफेक्ट : सारनाथ हुआ सूना, बाबा दरबार में भी बंदिश
नर्सिंग स्टाफ ने दी धमकी-
कोरोना संकट के बीच नर्सिंग स्टाफ के तेवर को देख अस्पताल में हड़कंप मच गया। नर्सिंग स्टाफ ने कहा है कि सुबह आदेश पत्र जारी कर सैम्पलिंग की जिम्मेदारी नर्सिंग स्टाफ को दी गई है इसलिए आदेश वापस होने तक इसका विरोध जारी रहेगा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बीएचयू अस्पताल के डॉक्टरों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना के खात्मे के लिए भगवान के दर पर लोग, शुरू हुआ हनुमान चालीसा
यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]