Varanasi: बिहार निवासी यात्री के 19 लाख लेकर भागने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार

0

Varanasi: बिहार के रहने वाले एक यात्री का बैग लेकर फरार ऑटो चालक को लंका थाने की पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से ट्रामा सेंटर के पीछे गली से गिरफ्तार करने का दावा किया है. बैग में 19 लाख रुपये थे. पुलिस ने शरद सिंह नामक आरापित के कब्‍जे से 15.50 लाख रुपये व ऑटो बरामद किया है. इस कामयाबी को हासिल करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है.

बहन की शादी की खरीदारी करने आया था भुक्‍तभोगी

बिहार के पटना निवासी आदित्य आर्या 3 अप्रैल को अपनी बहन की शादी की तैयारी के सिलसिले में खरीददारी करने के लिए आए थे.  पुलिस के मुताबिक वह 19 लाख रुपये बैग में लेकर रामनगर के टेंगरा मोड से ऑटो में पकडकर मालवीय गेट बीएचयू लंका पहुंचे. वहां ऑटो चालक यात्री को उतार कर किराया लेने के बाद आगे बढ गया. इस दौरान यात्री का बैग आटो में ही छूट गया. यात्री के चिल्‍लाने की आवाज को भी आटो चालक अनसुना करते हुए वहां से भाग गया.

इसके बाद थक हार कर यात्री लंका पुलिस की शरण में पहुंचा. इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस कमांड सेंटर और सर्विलांस सेल के सहयोग से आटो और उसके चालक का सुराग लगाने में जुट गई. सूचना पर सक्रिय हुई लंका पुलिस तब सेसीसीटीवी और सर्विलांस के सहारे फरार ऑटो चालक की तलाश में लगी थी और कल लंका पुलिस की टीम ने उसको ट्रामा सेंटर के पीछे की गली से दबोच लिया. पकड़े गए ऑटो चालक शरद सिंह के पास सेलंका पुलिस ने 15 लाख पचास हजार रुपये बरामद किये गए, बाकी पैसा वह खर्च कर चुका था.

Also Read: वाराणसी: दुर्गाकुंड में उमड़ रहे भक्त, राहगीर भीषण जाम से हो रहे परेशान

 चंदौली का मूल निवासी है आरोपित

पकड़े गए ऑटो चालक को आज डीसीपी काशी प्रमोद कुमार और एडीसीपी काशी चन्द्रकांत मीणा ने मीडिया के सामने पेश किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपित ऑटो चालक शरद सिंह चंदौली के बबूरी थाना क्षेत्र के भरछा गांव का निवासी है और रामनगर में ठिकाना बनाए हुए था. उसने तीन लाख रुपये से अधिक कर्ज चुकता करने और खाने पीने में खर्च कर दिया था. गिरफ्तारी करने वाली टीम को डीसीपी काशी द्वारा 10 हजार का इनाम दिया गया है. गिरफ्तार करने वाली वाली टीम में लंका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र, चौकी प्रभारी नगवां अजय कुमार, दुर्गेश सरोज, प्रवीण यादव, अमित शुक्ला, सूरज भारती, पवन कुमार आदि शामिल थे.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More