इस भीषण ठंड और शीतलहरी में वाराणसी में बनाए गए 18 रैनबसेरे निराश्रितों को राहत दे रहे हैं. सीएम योगी के निर्देश पर साफ-सफाई, कंबल, ब्लोअर समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. मनोरंजन के लिए टीवी और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.
Also Read : Mirzapur: गोली मारकर 30 लाख लूटनेवाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
18 हैं रैन बसेरे, 13 स्थायी और 5 अस्थायी
शीतलहर और कड़ाके की ठंड में खुले में सोने वाले निराश्रितों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क शेल्टर होम संचालित किया जा रहा है. नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 18 रैन बसेरा संचलित हैं. इसमें 13 स्थाई और 5 अस्थाई रैन बसेरे हैं. सभी रैन बसेरों में 431 बेड की व्यवस्था है. आश्रय लेनेवालों के लिए रजाई, कंबल, गद्दा, चादर, तकिया की व्यवस्था है. स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था है. शेल्टर होम में अलाव की व्यवस्था के अलावा ब्लोअर की भी इंतजाम नगर निगम ने किया है. यह रैनबसेरे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, घाटों पर बनाये गए हैं. बाहर से आ रहे यात्रियों की जानकारी के लिए नगर निगम शेल्टर होम के स्थान के बारे में जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. ताकि देर रात शहर पहुंचे व्यक्ति को ठंड से बचने और ठहरने के लिए कहीं भटकना न पड़े.