Gyanvapi Dispute: “बाबा तुम्हें भस्म कर देंगे”, ओवैसी के बयान पर फूटा गुस्सा

0

वाराणसी के ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एएसआई की इस रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए हमला बोला. ओवैसी की ओर से खड़े किए गए सवाल पर हिंदू पक्ष के मुख्य पैरोकार सोहन लाल आर्य (Sohan Lal Arya) ने करारा पलटवार किया. यहां तक कह दिया कि अगर इस तरह की गलत बयानबाजी बंद नहीं किया तो बाबा भस्म कर देंगे.

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद टिप्पणी की थी. ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि यह सर्वे रिपोर्ट सिर्फ अनुमान पर आधारित है. इसके साथ ही उन्होंने एएसआई पर भी बयानबाजी की थी.

जांच में टिक नहीं पाएगी यह रिपोर्ट

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने X हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ”यह रिपोर्ट पेशेवर पुरातत्वविदों या इतिहासकारों के किसी भी समूह के सामने अकादमिक जांच में टिक नहीं पाएगी. रिपोर्ट सिर्फ अनुमान पर आधारित है और वैज्ञानिक अध्ययन का मजाक उड़ाती है. जैसा कि एक महान विद्वान ने एक बार कहा था ‘एएसआई हिंदुत्व की दासी है.’

हमारा आराध्य स्थल हमें करो वापस

हिंदू पक्ष के पैरोकार सोहन लाल आर्य ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि “ओवैसी के बयान पर हमें तरस आता है. अब ये बेवजह के बयान को बंद करो, नहीं तो ज्योतिर्लिंग बाबा तुम्हें भस्म कर देंगे.”

सोहन लाल आर्य ने आगे कहा कि “तुम (मुसलमान) कुरान की दृष्टि से भी कुरान की बातों को नहीं मानते हो. कुरान में कहा गया है कि किसी दूसरे के पूजा स्थल या फिर आराध्य स्थल को तोड़कर बनाई गई मस्जिद को खुदा कबूल नहीं करता है. इसलिए अगर कुरान की बातों को मानते हो तो हमारा आराध्य स्थल हमें वापस कर दो.”

Also Read : Varanasi : सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी पर चुनाव सकुशल कराने की मुख्य जिम्मेदारी

बता दें कि एएसआई की ओर से पेश की गई ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) ने गुरुवार (25 जनवरी) को कहा था कि सर्वेक्षण रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिले हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद वहां पर पहले से मौजूद एक पुराने मंदिर के अवशेषों पर बनाई गई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More