वैलेंटाइन वीक 2023: प्रेमी जोड़ों का सप्ताह कल से शुरू, इस अंदाज में करें हर दिन को सेलिब्रेट, कैसे हुई शुरुआत

0

प्रत्येक वर्ष के दूसरे महीने यानि फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. कल यानि 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाएगी. ये पूरा सप्ताह प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए होता है, जिसे वो सेलिब्रेट करते हैं. दुनिया भर में हर प्यार करने वाला शख्स इस वैलेंटाइन वीक को बड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अलग-अलग डे सेलिब्रेट किया जाता है. 7 से 14 फरवरी के बीच आने वाले कई स्पेशल दिनों का अलग-अलग मतलब होता है. जानिए वैलेंटाइन वीक में किस दिन कौन सा डे सेलिब्रेट किया जाता है.

7 फरवरी (रोज डे)

Valentines Week 2023

 

वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन रोज डे है, लोग इसे 7 फरवरी को सेलिब्रेट करते हैं. इस स्पेशल डे को आप अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं. मैरिड कपल्स भी ये दिन अपने अंदाज में मना सकते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है, ऐसे में आपको जिससे भी इश्क है, उसे गुलाब देना ना भूलें.

8 फरवरी (प्रपोज डे)

Valentines Week 2023

 

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है. इस दिन का हर उस शख्स को बेसब्री से इंतजार होता है, जिसे किसी से प्यार होता है. अपने दिल की बात बयां करने के बहाने ढूंढता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता है. प्रपोज डे ऐसे ही लोगों को एक मौका देता है ताकि वे अपने प्यार का इजहार कर सकें.

9 फरवरी (चॉकलेट डे)

 

Valentines Week 2023

 

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है. चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर, स्पेशल फ्रेंड को ढेर सारी चॉकलेट्स तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं. कई तरह के फ्लेवर वाले चॉकलेट मार्केट में मिलते हैं. कोई भी पसंदीदा चॉकलेट खरीदें और अपने पार्टनर को देते हुए बताएं कि आपको उनसे कितना प्यार है.

10 फरवरी (टेडी डे)

Valentines Week 2023

 

वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे होता है. युवतियों को टेडी बियर काफी पसंद होता है. इस दिन आप अपनी दोस्त, पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर सेलिब्रेट कर सकते हैं. मार्केट में ढेरों वेरायटी के टेडी मिलते हैं, उनमें से कोई भी प्यारा सा टेडी जरूर खरीदें.

11 फरवरी (प्रॉमिस डे)

Valentines Week 2023

 

वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे होता है. इस दिन प्रेमी जोड़े, शादीशुदा कपल एक-दूसरे से जीवन भर प्यार करने, उनका साथ निभाने का वादा करते हैं. आप भी इस दिन अपने पार्टनर से कुछ इसी तरह का वादा करके खास बना सकते हैं.

12 फरवरी (हग डे)

Valentines Week 2023

 

वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन हग डे होता है. कहते हैं एक प्यार भरे जादू की झप्पी देने से सारा दुख, दर्द कम हो जाता है. आप भी वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर ये बयां करें कि वो आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है.

13 फरवरी (किस डे)

Valentines Week 2023

 

वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे होता है. आपको जिनसे भी प्यार है, उन्हें आप उनके माथे या हाथों पर एक प्यारा सा किस देकर ये जताएं कि वो ही आपके लिए सब कुछ हैं. आपको सिर्फ उनसे ही प्यार है. किस देकर आप अपने प्यार और जज्बात का इजहार कर सकते हैं.

14 फरवरी (वैलेंटाइन डे)

Valentines Week 2023

 

वैलेंटाइन वीक का सबसे आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है. इस दिन का हर कपल को बेसब्री से इंतजार होता है. इस दिन चारों तरफ फिजाओं में जैसे प्यार का रंग घुला रहता है. कपल्स, लव बर्ड्स के लिए वैलेंटाइन डे काफी खास होता है और सभी इस डे को अपने प्यार के साथ अधिक देर रहकर बिताना पसंद करते हैं. शादीशुदा लोग हों या प्रेमी जोड़े, इस दिन सभी एक-दूसरे को खास सरप्राइज देने की प्लानिंग पहले से ही कर लेते हैं. लंच या डिनर पर जाते हैं और गिफ्ट्स देते हैं. इसके अलावा, रोमांटिक फिल्म भी देखते हैं.

कैसे हुई वैलेंटाइन डे की शुरुआत…

ऐसा माना जाता है कि वैलेंटाइन डे मूल रूप से संत वैलेंटाइन के नाम पर रखा गया है. संत वैलेंटाइन रोम के एक पादरी थे, जिनको लगभग 269 AD में शहादत मिली और वाया फ्लेमिनिया में उन्हें दफनाया गया था. उनके अवशेष को रोम के सेंट प्राक्स्ड चर्च में और डब्लिन, आयरलैंड के व्हाइटफ्रियर स्ट्रीट कार्मेलाईट चर्च में हैं. टेरनी के वैलेंटाइन 197 AD में इन्तेरामना (आधुनिक टेरनी) के बिशप बने. कहा जाता है कि औरेलियन सम्राट द्वारा ईसाईयों उत्पीड़न के दौरान उनकी हत्या की गयी थी. उन्हें भी वाया फ्लेमिनिया में ही दफनाया गया है. लेकिन, गाड़ने का स्थान रोम के वैलेंटाइन से अलग है. उसके अवशेष टेरनी में संत वैलेंटाइन के बेसिलिका (बेसिलिका डी सैन वेलेन्टीनो) पर हैं. ईसाई धर्म में 14 फरवरी को उनका संत दिवस मनाया जाता है. वहीं, उत्तर मध्य युग से उनके संत दिवस को यूरोप में प्रेम की परंपरा से जोड़ा गया है.

 

Valentines Week 2023

 

इसके अलावा भी संत वैलेंटाइन के विषय में ऐतिहासिक तौर पर विभिन्न मत हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर कि नेत्रहीन बेटी जैकिब्रोस को नेत्रदान किया था और जैकिब्रोस को एक पत्र लिखा था. पत्र के में अंत में संत वैलेंटाइन ने ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’ लिखा था, ये दिन 14 फरवरी का था. इसके बाद संत वैलेंटाइन के नाम से मनाया जाने लगा. आज के समय में वैलेंटाइन डे के बहाने पूरे विश्व भर में नि:स्वार्थ प्रेम का संदेश फैलाया जाता है.

 

Also Read: लूनर न्यू ईयर: चीन में बड़े पैमाने पर होता है सेलिब्रेशन, जानें इसके बारे में

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More