लूनर न्यू ईयर: चीन में बड़े पैमाने पर होता है सेलिब्रेशन, जानें इसके बारे में

0

आपने कभी चंद्र नव वर्ष (लूनर न्यू ईयर) के बारे में सुना है. अगर नहीं, तो हम आपको बताएंगे कि चंद्र नव वर्ष यानि लूनर न्यू ईयर कब और कहां मनाया जाता है? दरअसल, चीन का प्रमुख पर्व लूनर न्यू ईयर है. इसको वसंत महोत्सव भी कहा जाता है. इस पर्व को लूनिसोलर कैलेंडर के हिसाब से मनाया जाता है. कोविड महामारी के प्रकोप के चलते इस पर्व पर कई वर्षों से रोक लगा दी गई थी.

 

Lunar New Year China

 

हालांकि, वर्तमान में चीन की सरकार द्वारा ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ हटाए जाने के बाद बीते रविवार को चीन के लोगों ने धूमधाम से लूनर न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया. चीन के अधिकांश इलाकों में जीरो कोविड पॉलिसी हटाए जाने के बाद बहुत सारे लोग बगैर लॉकडाउन और यात्रा निलंबन की चिंता के अपने परिवारों से दोबारा मिलने पहुंचे हैं. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजधानी बीजिंग में बड़े पैमाने हजारों सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. बीते 3 वर्षों में चीन में ये सबसे बड़ा जमावड़ा था. इस मौके पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली.

 

Lunar New Year China

 

चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुख्य महामारी विशेषज्ञ वू जुनयू ने इसको लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा

‘लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही से कुछ क्षेत्रों में वायरस फैल सकता है. लेकिन अगले 2-3 महीनों में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल की वृद्धि की संभावना नहीं है, क्योंकि हाल की लहर के दौरान देश के 1.4 अरब लोगों में से लगभग 80% लोग संक्रमित हो चुके हैं.’

क्या होता है लूनर न्यू ईयर…

चीन का सबसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश है लूनर न्यू ईयर. एक पर्व के तौर पर चीन में धूमधाम से इसको सेलिब्रेट किया जाता है. तकरीबन 3 हजार 500 वर्ष पहले यह पशु पूजा के रूप में शुरू हुआ था. इस दौरान चीन के सभी कारोबार और सरकारी कार्यालय हफ्ते भर के लिए बंद रहते हैं. दरअसल, चीन का जो राशि चक्र है, वो 12 पशुओं से मिलकर बना है. इस राशि चक्र में चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रैगन, सांप, घोड़ा, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सूअर हैं. समृद्धि, शांति और आस्था के प्रतीक माने जाने वाले खरगोश के नाम पर इस वर्ष को रखा गया है. इन 12 चीनी राशियों में से एक खरगोश पर लूनर न्यू ईयर आधारित है. हालांकि, वर्ष 2022 में बाघ था.

Lunar New Year China

 

बीते 3 वर्षों से कोविड के चलते यह पर्व नहीं मनाया जा रहा था. चीनी परंपराओं के अनुसार, लाल, पीले और हरे रंगों को शुभ माना जाता है. यही वजह है कि लूनर न्यू ईयर के मौके पर रेड कार्ड्स एक्सचेंज किए जाते हैं. इस अवसर पर लोग नये परिधान पहनते हैं.

 

Lunar New Year China

 

चीन के अलावा इन देशों में भी होता है सेलिब्रेशन…

वसंत महोत्सव कहे जाने वाले लूनर न्यू ईयर का पर्व इस बार 22 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा. इसको लूनिसोलर कैलेंडर के हिसाब से सेलिब्रेट किया जाता है. वियतनाम में इस पर्व को ‘टेट गुयेन दान’ के नाम से जानते हैं. साउथ कोरियन में इस पर्व को ‘सेलाल’ के नाम से जानते हैं. बीजिंग में लोग इस पर्व को मनाने के लिए लामा मंदिर में एकत्रित होते हैं. कोरिया और सिंगापुर में भी इस पर्व की खूब धूम रहती है. दुनियाभर में लूनर न्यू ईयर को करीब 1.5 बिलियन लोग सेलिब्रेट करते हैं.

 

Also Read: बागेश्वर धाम सरकार: विवादों में बाबा धीरेंद्र शास्त्री, समर्थन में प्रदर्शन, जानें कैसे शुरू हुआ ये सब

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More