पत्रकारिता जगत में कार्यरत लोग जो बेहतरी विकल्प के अलावा नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए बेहतरीन विकल्प सामने आया है. जी हां, जागरण समूह की डिजिटल कंपनी ‘जागरण न्यू मीडिया’ में कार्य के लिए अंग्रेजी व हिंदी दोनों की प्लेटफॉर्म के लिए वैकेंसी निकाली है. इन दोनों ही प्लेटफॉर्म में विभिन्न बीट के लिए सब एडिटर व सीनियर सब एडिटर के पदों के लिए वैकेंसी जारी की गयी है. यदि आप भी पत्रकारिता जगत में बेहतरीन विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. कैसे आवेदन करना है और कौन आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी आपको खबर के विस्तार में मिल जाएगी.
इन बीट पर निकली वैकेंसी
‘जागरण न्यू मीडिया’ द्वारा वैकेंसी को लेकर जारी विज्ञापन के अनुसार, जागरण ने अंग्रेजी प्लेटफॉर्म पर हेल्थ, टेक, ऑटो बीट पर सब एडिटर और न्यूज व बिजनेस बीट पर सीनियर सब एडिटर की वैकेंसी जारी की गयी है. वहीं जागरण के डिजिटल के हिन्दी प्लेटफॉर्म पर हाइपरलोकल, बिजनेस और ऑटो बीट पर सब एडिटर और लाइफस्टाइल बीट पर सीनियर और सब एडिटर दोनों ही पदों को लिए वैकेंसी जारी की गयी है.
Also Read: दिग्गज पत्रकार मनीष अवस्थी ने भरी उड़ान, अब टीवी छोड़ आसमान में आएंगे नजर…
कौन कर सकता है आवेदन और कैसे ?
आपको बता दें कि यह भर्ती नोएडा के सेक्टर -16 स्थित ऑफिस के लिए की जा रही है. इसके साथ ही सब एडिटर पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास एक से दो साल और सीनियर सब एडिटर के पास चार से पांच साल का अनुभव होना आवश्यक है. साथ ही इन पदों के योग्य और इच्छुक आवेदक अपने अपडेट रिज्युम को namra.fatima@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं. वहीं जिस पद और बीट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके मेल के सब्जेक्ट कॉलम में जरूर से भर दें. इसके अलावा इसकी अधिक जानकारी के लिए आप वैकेंसी के लिए जारी किए गए जागरण के सोशल मीडिया पर जारी किए विज्ञापन को भी देख सकते हैं. .