कोलकाता पुलिस में 412 पदों पर भर्ती निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट होगी भर्ती..

0

पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका मिलने वाला है, क्योकि, कोलकाता पुलिस में ड्राइवर के 412 पदों पर भर्ती निकाली है। इस परीक्षा के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा, इच्छुक उम्मीदवार kolkatapolice.gov.in पर जाकर पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसका ए4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकालकर इसे भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 है।

योग्यता 

8वीं पास। एवं ड्राइविंग लाइसेंस। कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी।

आयु सीमा 

21 से 40 वर्ष।

चयन
चयन प्रक्रिया में ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं। ड्राइविंग टेस्ट और साक्षात्कार के बाद दोनों भागों में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। प्रोविजनली चयनित उम्मीदवारों को कोलकाता पुलिस अस्पताल में मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

ALSO READ : RBI ने असिस्टेंट भर्ती के लिए अंतिम तारीख के बाद भी कर सकते है आवेदन, जानें कैसे …? 

आवेदन कहां भेजें
भरा हुआ आवेदन पत्र कार्यालय समय के दौरान ड्रॉप बॉक्स में व्यक्तिगत रूप से जमा किया जाना चाहिए- “Police Training School, 247, A.J.C Bose Road, Kolkata- 700027 । आवेदन पत्र के साथ आईडी प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, एड्रेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, आयु प्रमाण की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, ड्राइविंग लाइसें की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, अनुभव प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भेजनी होगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More