बेहद शर्मनाक…पुलिस जीप में युवक की पीट-पीट कर हत्या, देखती रही पुलिस

0

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। जनपद शामली में सरेआम एक युवक की दूसरे समुदाय के लोगो ने पीटकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं युवक की हत्या में मृतक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। दो समुदाय से मामला जुड़ा होने पर एसपी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।

डायल 100 पुलिस वालों की मौजूदगी में हुई हत्या के मामले पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बच रहे है, जब कि मामला गंभीर होने पर गांव में पीएसी तैनात कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मंगलवार को शव को रख कर उन्न थाना भवन मार्ग पर जाम लगा कर हंगामा किया।

ये है मामला

दरअसल घटना थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव हाथछोया की है। जहां पर राजेंद्र नाम का व्यक्ति अपने गांव में परचून की दुकान चलाता है। जहां पर गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों से मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई थी। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों ने राजेंद्र नाम के युवक की लाठी डंडो से जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 100 3025 कार पर तैनात पुलिस कर्मी ने घायल राजेंद्र को अपनी गाड़ी में डाल लिया।

Also Read :  फिर वहीं आजम खां की मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब

यह मामला यही नहीं रुका। घायल गाड़ी के अंदर भी राजेंद्र को उसकी पत्नी के सामने ही पुलिस कर्मियों ने पीटा और वही पीटते हुए मरनाशरण हालात के बाद राजेंद्र को आरोपी दूसरे समुदाय के दबंग लोगों के भी सामने डाल दिया। घायल राजेंद्र को आरोपियों ने जमकर पीटा और तब तक पीटते रहै, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

परिवार ने दिया आज धरना

मृतक की पत्नी ने डायल 100 गाड़ी 3025 पुलिस वालों सहित गांव के आधा दर्जन लोगों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। यह मामला दो समुदाय से जुड़ा होने का हैं, जिसकी वजह से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने की सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को रख कर उन्न थाना भवन मार्ग पर जाम लगाया। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। परिवारजनों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम, सीओ और एडिशनल एसपी मोके पर मौजूद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More