फिर वहीं आजम खां की मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब

0

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने तलब किया है। कोर्ट ने आजम खां को रामपुर में दर्ज तीन मामलों में चेतावनी देते हुए तलब किया है। आजम खां पर ये तीनों मामले भड़काऊ भाषणों से संबधित हैं। इस मामले में भारतीय सेना पर दिया गया एक विवादित भाषण भी शामिल है।

कोर्ट इस मामले में वारंट भी जारी करने वाली थी, लेकिन आजम खां के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त किया और कहा कि सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरी को आजम खां खुद कोर्ट में मौजूद रहेंगे। भड़काऊ भाषण दिए जाने वाले मामले में एमपी एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने आजम खां को चेतावनी देते हुए 21 जनवरी की तारीख दी है।

पवन कुमार तिवारी ने आजम खां को ये आदेश दिया है

कोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर आजम खां कोर्ट की दी तारीख पर पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट सहित अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने आजम खां को ये आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि 27 जून, 2017 को रामपुर के सिविल लाइंस थाने में आजम खां पर भड़काऊ भाषण दिए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में आजम खां को सोमवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। आजम खां के वकील ने इस कोर्ट में हाजिरी माफी अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए अगली तारीख दी।

Also Read :  साक्षी महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा की मांग

आजम खां की मुश्किलें हैं कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ अमर सिंह ने उन पर धमकाए जाने वाले मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी तो दूसरी तरफ अब उनके दिए गए पुराने भड़काऊ भाषणों ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। अमर सिंह ने राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में आजम खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई करनी की मांग की थी।

दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था

अमर सिंह ने आरोप लगाया था कि आजम खां ने उनकी बेटियों और परिवार पर न सिर्फ अभद्र टिप्पणियां की हैं बल्कि धमकी दी। सिंह ने दावा किया कि सपा नेता ने एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में उनपर और उनकी 17 वर्षीया जुड़वां बेटियों को धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने अमर सिंह के प्रार्थना-पत्र पर आजम खा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इनमें धारा 153(ए), 295(ए) और 506 शामिल थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More