साक्षी महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा की मांग

0

विवादित बयान देना भाजपा सांसद को भारी पड़ गया है। यूपी के उन्नाव जिले से सांसद साक्षी (Sakshi) महाराज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्‍हें फोन से धमकी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ये फोन डी कंपनी की तरफ से किया गया है। साक्षी महाराज ने गृहमंत्री राजनाथ सिहं से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है।

साक्षी महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा की मांग

सांसद की तरफ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे गए पत्र में सोमवार दोपहर 12:35 और शाम 06:49 बजे फोन पर मिली धमकी का जिक्र किया गया है। पत्र में मोबाइल नंबर 09579862096 और +61762745 से क्रमशः धमकी देने की बात लिखी गई है।

फोन करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला मुहम्मद अंसार बताया। आपको बता दें कि साक्षी महाराज ने हाल ही में दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ने का बयान दिया था। साक्षी महाराज ने पत्र में लिखा है कि डी कंपनी की तरफ से अली अजलोनी नाम के व्यक्ति की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है।

साथ ही उन्हें और उनके आश्रम को बम से उड़ाने और गाली गलौच करने की बात का भी जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ा जाए तो वहां मूर्तियां निकलेंगी। इसके बाद से उन्हें धमकियां मिलनी शुरु हो गईं थीं। इससे पहले भी उन्हें एक धमकी मिली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More