यूपी में 16 से होगी स्कूलों में पढ़ाई, 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति समेत ये होंगे नियम
यूपी में 16 से होगी स्कूलों में पढ़ाई, 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति समेत ये होंगे नियम
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार धीरे-धीरे सभी गतिविधियां सामान्य करने के प्रयास में है। इसी क्रम में सरकार अब शिक्षण संस्थान भी खोलने की तैयारी में है।
सरकार ने प्रदेश में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। सभी स्कूल कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोले जाएंगे। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा।
यूपी में छात्रों को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति जरूर देनी होगी। बिना सहमति पत्र स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी-
कोरोना संक्रमण के कारण लगभग डेढ़ वर्ष से स्कूल-कालेज बंद हैं। प्रदेश में 16 अगस्त से 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ माध्यमिक और एक सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी की जा रही है।
एक दिन में 50 फीसद विद्यार्थियों को ही संस्थान के परिसर में और बाकी 50 प्रतिशत को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर पढ़ाया जा सकता है। सरकार की तरफ से शीघ्र ही इसकी गाइडलाइंस जारी होंगी।
यह भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने सरकार को लिखा पत्र, यूपी में पूरी तरह से स्कूल खोलने की मांग
यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन तैयार, स्कूल खुलने से पहले लगेंगे टीका
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]