निजी स्कूलों ने सरकार को लिखा पत्र, यूपी में पूरी तरह से स्कूल खोलने की मांग
स्कूल खोले जाने की अपील
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन संबंधी कई नियमों में ढील देते हुए हालात को सामान्य बनाने की कोशिश की है. हाल में दी गई ढील को देखते हुए अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (UPSA) ने यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखा है. UPSA ने दिनेश शर्मा से सिलसिलेवार तरीके से स्कूल खोले जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- देश के कई राज्यों में आकाशीय बिजली का कहर, करीब 70 लोगों की गई जान; पीएम मोदी ने जताई संवेदना
पत्र में लिखा गया है कि अगर जिम, मॉल, सिनेमा खोले जा सकते हैं तो फिर स्कूल क्यों नहीं? UPSA प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल का कहना है कि कोरोना काल के दौरान सबसे अधिक नुकसान छात्रों का हुआ है. इसलिए अब समय आ गया है कि स्कूलों को फिर से ऑफलाइन मोड में खोला जाएं. संगठन ने यूपी के उपमुख्यमंत्री से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों के लिए 19 जुलाई से स्कूल खोलें जाएं और पहली से आठवीं क्लास के बच्चों के लिए दो अगस्त से स्कूल खोले जाएं
कई राज्यों में खुले स्कूल
बता दें कि बिहार में सभी स्कूल, कॉलेज आज से खुल गए हैं. स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला गया है. 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को स्कूलों में बुलाया गया है. इसके साथ ही हरियाणा राज्य ने भी कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों को 16 जुलाई से खोलने का फैसला लिया है. स्टूडेंट्स माता-पिता की लिखित अनुमति के साथ ही स्कूल आ सकेंगे. इसी तरह, गुजरात ने भी 15 जुलाई, 2021 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- राजपुरा में उग्र हुए किसान, कई बीजेपी नेताओं को बनाया बंधक; नेताओं को छुड़ाने के लिए लाठीचार्ज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)