यूपी : मऊ में रेलवे के कोविड कोच का शुरू हुआ इस्तेमाल

0

उत्तर प्रदेश सरकार ने मऊ जिले में रेलवे द्वारा तैयार कोविड-19 रेलवे डिब्बों का उपयोग शुरू कर दिया है। अब तक इन कोचों में कोरोना पॉजिटिव 59 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है, जबकि उनमें से आठ रोगियों को छुट्टी दे दी गई है। आइसोलेशन कोच मऊ रेलवे स्टेशन पर पार्क किए गए हैं।

भारतीय रेलवे के गैर-वातानुकूलित कोचों को कोरोनावायरस रोगियों को रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है। इसमें अभी 51 मरीज क्वारंटीन हैं।

रेलवे ने कहा, “रेलवे से अब तक उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली सरकार कोचों की मांग कर चुका है। बाकी कोचों को राज्यों द्वारा मांग पर दिया जाएगा।”

मऊ के जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा, “20 जून को 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज और रविवार को 17 पॉजिटिव रोगियों को मऊ जक्शन पर कोविड-19 कोच में क्वारंटीन किया गया।”

उन्होंने कहा कि ये 59 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना पॉजिटिव मामलों के संपर्क हैं, उन्हें क्वारंटीन किया गया है।

अब तक कुल 960 कोविड-19 केयर कोच-

COVID-19 quarantine wards

रेलवे ने अब तक पांच राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुल 960 कोविड-19 केयर कोच लगाए गए हैं।

आइसोलेशन कोच राज्यों में राज्य सरकार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की पूरी देखभाल के अधीन हैं।

उत्तर प्रदेश में, 23 स्थानों पर 372 आइसोलेशन कोच लगाए गए हैं, जिसमें लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आगरा, भदोही, कानपुर, सहारनपुर, फैजाबाद, मिजार्पुर, झांसी, झांसी कार्यशाला, नखा जंगल, सूबेदारगंज, गोंडा, भटनी, नौतनवा, बहराइच, मंडुआडीह, फरु खाबाद, वाराणसी सिटी, मऊ, बरेली सिटी और कासगंज शामिल हैं।

इन कोचों का उपयोग बहुत हल्के लक्षण वाले मामलों के लिए किया जा सकता है, जिन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड-19 देखभाल केंद्रों को सौंपा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के लिए रिजर्व हुआ आनंद विहार रेलवे स्टेशन | Hindi News Podcast

यह भी पढ़ें: रेलवे ने यात्रियों को लौटाए 1885 करोड़ रुपये, कोरोना के चलते कैसिंल किये गये थे टिकट

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More