कोरोना के लिए रिजर्व हुआ आनंद विहार रेलवे स्टेशन | Hindi News Podcast

0

सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ journalistcafe.com पर।

स्टोरी 1– भूकंप के झटके से हिला गुजरात

कुछ ही मिनटों के भीतर गुजरात और जम्मू-कश्मीर में भूकंप से दहशत फैल गई है। गुजरात के राजकोट में रात 8.13 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूंकप आया है। भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ में बताया गया है। राजकोट, जामनगर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ के अलावा अहमदाबाद समेत अन्य स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए। कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं तो कुछ जगहों से मकानों के छते से मलबा गिरा है।

कुछ ही देर बाद रात 8 बजकर 35 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी 3.0 तीव्रता का भूकंप आया है। गुजरात के राजकोट में धरती हिलते ही लोग घरों के बाहर निकले। लोगों ने बताया कि झटके काफी तेज थे और कई सेकंड तक वह इसे महसूस करते रहे। कई जगह मकानों में दरारें पड़ गई हैं।

स्टोरी 2– कोरोना के लिए रिजर्व हुआ आनंद विहार रेलवे स्टेशन

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सोमवार से कोई ट्रेन नहीं चलेगी। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म कोरोना वायरस कोच की तैनाती के लिए आरक्षित रहेंगे। इसके बाद से आनंद विहार आने वाली और यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा। वर्तमान में, दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 54 कोच हैं, जिनका इस्तेमाल क्वारंटाइन करने के लिए किया जाता है।

रेलवे मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद रविवार को कहा कि शहर में अगले दो दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे तीन गुना किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी के मद्देनजर केंद्र द्वारा दिल्ली को 500 रेलवे बोगियां उपलब्ध करवाने की बात भी कही। इसी के मद्देनजर रेलवे ने यह फैसला लिया है।

स्टोरी 3– चीन से कोरोना वैक्सीन पर तेज किया काम

दुनियाभर में कोरोना से मचे कोहराम के बीच जिस चीज का सबको इंतजार है वह है इस वायरस से बचाने वाला टीका। इस बीच टीका बनाने वाली चीनी कंपनी ‘सिनोवैक बायोटेक’ ने गुड न्यूज दी है। कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 के उसके टीके ‘कोरोनावैक’ के लिए पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे सकारात्मक आए हैं। बीजिंग स्थित इस कंपनी ने एक बयान में इस टीके के लिए चरण एक और दो के क्लीनिकल परीक्षण के ‘सकारात्मक प्रारंभिक’ परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है।

स्टोरी 4– नए नक्शे पर नेपाल में वोटिंग कल

नेपाली संसद के उच्च सदन ने रविवार को देश के नए राजनीतिक नक्शे को अपडेट करने के लिएसंविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया। इन नक्शे में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तीन भारतीय क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इससे एक दिन पहले ही निचले सदन ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था।

नेपाल के सत्ताधारी और विपक्षी राजनीतिक दलों ने शनिवार को नए विवादित नक्शे को शामिल करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक को अद्यतन करने के लिये संविधान की तीसरी अनुसूची को संशोधित करने संबंधी सरकारी विधेयक के पक्ष में मतदान किया। इसके तहत भारत के उत्तराखंड में स्थित लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाली क्षेत्र के तौर पर दर्शाया गया है। भारत ने इस कदम का सख्त विरोध करते हुए इसे स्वीकार करने योग्य नहीं बताया था।

स्टोरी 5– यूपी के सभी शिक्षकों की होगी जांच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सभी स्कूलों के शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के लिए एक समर्पित टीम बनाने का निर्देश दिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों, समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के लिए एक ‘डेडिकेटेड टीम’ बनाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि योगी ने यह भी कहा कि अगर कहीं पर भी कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश ऐसे समय दिए हैं जब राज्य में अनामिका शुक्ला प्रकरण चर्चा में है। उत्त प्रदेश के कई जिलों में अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर अलग-अलग महिलाओं द्वारा नौकरी करके वेतन लेने के मामले सामने आए हैं। पुलिस का विशेष कार्यबलल इसकी जांच कर रहा।

यह भी पढ़ें: पॉडकास्ट: कोरोना से दुनिया में हो सकती है 10 करोड़ लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: पतंजलि का दावा, खोज ली कोरोना की दवा | Hindi News Podcast

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More