महिला उत्पीड़न की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद क्षेत्र में लोगों के एक समूह द्वारा ईंटों और पत्थरों से हमला किए जाने के चलते एक थाना प्रभारी सहित एक पुलिसकर्मी को चोट पहुंची है।
यह घटना शनिवार की देर शाम तब हुई, जब पुलिस की एक टीम रसूलाबाद के भीखदेव गांव में एक दंपत्ति के बीच विवाद सुलझाने गई थी।
पुलिस ने कहा, “काहिनजारी पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह और हेड कॉन्स्टेबल समर सिंह ने रफीक और उसकी पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की तभी उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया।”
गजेंद्र पाल सिंह (पुलिस चौकी प्रभारी) और हेड कांस्टेबल समर सिंह सहित घायल पुलिसकर्मियों को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, “भीख्देव गांव के एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
यह भी पढ़ें: UP पुलिस को मिला प्रतिष्ठित ‘फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग’ अवॉर्ड
यह भी पढ़ें: UP पुलिस में अब 20 फीसदी महिलाओं की भर्ती जरूरी, CM योगी ने कहा- महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]