UP Weather: पहाड़ों ने बढ़ाई ठंड, यूपी समेत 5 राज्यों में कोल्ड डे…
Weather: दिल्ली- NCR से लेकर देश के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए IMD ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह कड़ाके की ठंड के साथ कई जगह हल्की बारिश की भी संभावना व्यक्त की है. हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं जम्मू में काई जगह तापमान शून्य के नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फ़बारी की संभावना जताई है.
इस सप्ताह कोल्ड -डे की संभावना…
बता दें कि मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह कोल्ड -डे रहने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार आज यूपी और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड- डे की संभावना है. IMD के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और मध्य प्रदेश में सुबह और शाम कोल्ड-डे की संभावना है.
तापमान में गिरावट…
IMD के अनुसार देश के कई राज्यों में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में 3 से 5 डिग्री की तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. दूसरी ओर काई राज्यों में तापमान में गिरावट तो कई जगह बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
ALSO READ : मृतक विवेक शर्मा के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
जानें किसे कहते हैं कोल्ड- डे?…
अब सवाल उठता है कि कोल्ड- डे किसे कहते हैं तो बता दें कि जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री से कम हो तब कोल्ड- डे की स्थिति बनती है. इसके अलावा शीत दिवस और अधिक ठंडा दिन तब माना जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री नीचे होता है.
ALSO READ : चलो चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग… पटना में लगे RJD के पोस्टर…
पहाड़ों का बदला मिजाज…
बता दें कि, नए साल के साथ ही अब पहाड़ों का भी मिजाज बदलने लगा है. मौसम विभाग ने जम्मू- कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ बर्फ़बारी की संभावना जताई है. उधर पड़ाहों पर लगातार हो रही बर्फ़बारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं इसके चलते मैदानी इलाके भी ठंड की चपेट में आ गए हैं.