यूपी: 10 दिन चलेगा विशेष अभियान, सीएम योगी ने की अपील, शिकायत नंबर जारी
प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यातायात नियमों को लेकर लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक से यात्रा असुरक्षित है. इसके साथ ही, यूपी की सड़कों पर अगले 10 दिनों तक विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों के अनुसार अगर कोई माल ढुलाई वाले वाहन पर सवारी बैठाता दिखे तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाये. इसके अलावा, चालान कर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाये. यातायात नियमों को लेकर सरकार की तरफ से शिकायत नंबर भी जारी किये गए हैं. अगर, कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता नजर आये तो 0522-2390468 और 9454402555 नंबरों पर उसकी सूचना दे सकते हैं.
सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सीएम योगी ने ग्रामीण इलाकों में विशेष जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए. निर्देश में उन्होंने कहा कि हर एक ग्राम पंचायत में अगले एक पक्ष में बैठकें आयोजित की जाएं. पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षित परिवहन साधनों को अपनाने के लिए जागरूक किया जाए. इसके साथ ही यातायात नियमों के तहत सूचना, लोक निर्माण तथा परिवहन विभागों द्वारा प्रमुख जगहों पर जागरुकता वाले होर्डिंग्स लगाई जाएं.
Also Read: फिरोजाबाद पुलिस ने पकड़ा 180 किलो का ‘फर्जी दारोगा’, पूछताछ में किया खुलासा
सीएम योगी ने अफसरों को सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें परिवहन तथा पुलिस विभाग की विशेष भूमिका है. इसमें जनता का सहयोग लिया जाए, फोन नंबर जारी किए जाएं, जिस पर जागरूक नागरिक ओवरलोडिंग तथा सड़क सुरक्षा के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी दे सकें. इसके साथ डायल 112 सेवा को भी कार्य में जोड़ा जाए.
दरअसल, बीते दिन कानपुर में हुए दो सड़क हादसे हुए थे, जिसमें कई लोगों के मरने और घायल होने की खबर थी. इसके बाद पीड़ितों के परिजनों से मिलने और घायलों का हाल जानने के लिए रविवार को सीएम योगी कानपुर पहुंचे थे. मगर. उससे पहले रविवार को सीएम योगी ने सरकारी आवास पर सड़क सुरक्षा के संबंध में परिवहन और गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक की थी. बैठक में उन्होंने कहा था कि ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल कृषि कार्य या माल ढुलाई में ही किया जाए.
Also Read: भदोही दुर्गा पांडाल हादसा: सीएम योगी ने सुरक्षा नियमों को लेकर दिए सख्त आदेश