भदोही दुर्गा पांडाल हादसा: सीएम योगी ने सुरक्षा नियमों को लेकर दिए सख्त आदेश

0

देश-प्रदेश में नवरात्रि पर्व का उत्सव मनाया जा रहा है. हर तरफ माता दुर्गा के भव्य पांडाल सजे हुए हैं. दुर्गा माता के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. रोजाना लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा है. इसके बाद दशहरा और दीपावली का पर्व भी आने वाला हैं. ऐसे में लापरवाही के मद्देनजर दुर्गा और गरबा पांडालों में बिजली और अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने भदोही में दुर्गा पांडाल में हुए भीषण अग्नि हादसे के बाद निर्देश जारी किये हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा पूजा सहित धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से पूजा-पंडालों के निर्माण में विद्युत व अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन, आयोजन समितियों से संवाद बनाकर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं. हाल ही में पूजा पंडालों में घटित कुछ घटनाओं/दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लिया जाना चाहिए. इसके लिए आवश्यक है कि विद्युत व अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए. पंडालों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

बता दें यूपी के भदोही के औराई स्थित नारथुआ गांव में दुर्गा पूजा पांडाल में बीते रविवार की रात करीब 09:00 बजे भीषण आग लग गई थी. जिसमें झुलसकर 3 बच्चे और 2 महिलाओं की मौत हो गई. इस हादसे में कुल 64 लोग आग से झुलसे थे, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. झुलसे हुए लोगों में 45 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया गया कि दुर्गा पूजा पांडाल में एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान ये भयानक हादसा हुआ. हादसे के दौरान पांडाल में करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल के पास अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद भगदड़ मच गई. पांडाल में जगह कम होने की वजह से बाहर निकलने में लोगों को काफी समय लगा और बड़ी संख्या में लोग झुलस गए.

हादसे के बाद घटना स्थल पर करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने भड़की हुई आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. सीएम योगी ने बेहतर इलाज के आदेश दिए थे.

Also Read: फिरोजाबाद पुलिस ने पकड़ा 180 किलो का ‘फर्जी दारोगा’, पूछताछ में किया खुलासा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More